पुरैना के साथ मंझौनी में भी तेंदुए की दहशत मिले पग चिह्न

रामनगर बाराबंकी संदेश महल
रामनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पुरैना में लोग तेंदुए की दहशत से सहमे हुए थे ही। इसी बीच शनिवार की रात ग्राम मंझौनी में भी कुछ लोगों ने जंगली जानवर जंगली जानवर की आवाज सुनाई दी। आवाज की आहट पर गांव के लोग जब वहां पहुंचे तब तक जानवर भाग खड़ा हुआ। रात के अंधेरे में ग्रामीणों में काफी दहशत फैल गई। ग्रामीण रातभर जागते रहे। सुबह करीब 10:00 बजे गांव के लिए लोगों ने आंगनवाड़ी भवन के पीछे से पश्चिम दिशा की ओर जंगली जानवर/ तेंदुए को जाते हुए देखा। यह खबर पाकर गांव के लोगों ने एकत्र हुई और वन विभाग को इसकी सूचना थी मौके पर पहुंची वन विभाग रामनगर की टीम ने खोजबीन शुरू किया तो टीम को कुछ प्राचीन जंगली जानवरों जैसे दिखाई पड़े। दोपहर बारिश बाद फतेहपुर वन विभाग की टीम ने आकर निरीक्षण किया तो निर्मला अधीन पानी की टंकी के पास कुछ पग चिन्ह दिखाई पड़े। ग्रामीणों के साथ वन विभाग की टीम ने पूरे जंगल की खोजबीन की लेकिन जंगली जानवर हाथ न लगा। वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को रात को अंधेरे में बाहर न निकलने मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर रखने सहित सजग और होशियार रहने को कहा है।

error: Content is protected !!