रिपोर्ट
उमेश बंसल
लखीमपुर-खीरी संदेश महल समाचार
ग्राम बाजपेई में आम के बाग का नामोनिशान मिट गया, बाग के मालिक ने हर तरफ से हताश होकर खुदकुशी की धमकी दे डाली।
मुख्यमंत्री को भेजे गए शिकायती पत्र में बताया है कि उसकी शिकायत पर डीएफओ और एएसपी आदेश करते रहे लेकिन चौकी पुलिस ने आम का बाग कटवा दिया, रविवार की रात बाग से लकड़ी भी उठवा दी गई। सोमवार को इस मामले में उसने कलक्ट्रेट में एडीएम अरुण कुमार सिंह से भी शिकायत की जिस पर उन्होंने जांच के आदेश दिए हैं।
गौरतलब हो कि शहर से सटे ग्राम बाजपेई स्थित बाग के मालिक ग्राम चंदपुरा निवासी 90 वर्षीय बुजुर्ग रामविलास ने सोमवार को डीएम कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई कि उसने सन 1970 में ग्राम बाजपेई में जमीन खरीदने के बाद आम का बाग लगाया था, बाग को लेकर लकड़कट्टों ने धमकियां दीं । वह उच्चाधिकारियों से शिकायत करता रहा,यहां तक कि एएसपी अरुण सिंह ने भी उसकी बाग के कटान को रोकने के लिए कई बार चौकी पुलिस को आदेशित किया, लेकिन लकड़ी चोरों, पुलिस और वनकर्मियो की सांठ-गांठ के चलते पूरा बाग वीरान हो गई। रविवार की रात को हलका सिपाहियों ने लकड़ी चोरों के साथ मिलकर लकड़ी भी रातोरात उठवा दी। इससे पहले भी 15 दिसंबर की रात को इन्हीं लकड़ी चोरों ने उसकी बाग से आठ पेड़ काट लिए थे। एएसपी अरूण कुमार का कहना है कि बचे हुए पेड़ कैसे कटे है इसकी जांच कराई जाएंगी।
समीर कुमार वर्मा डीएफओ साउथ के अनुसार
वनकर्मियों की संलिप्तता की शिकायत पर जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।