रिपोर्ट/- रंजीत सिंह बहराइच संदेश महल समाचार
रायपुर कबूला गांव में बड़े पैमाने पर किए जा रहे अवैध तरीके से पटाखों के निर्माण का जखीरा पुलिस की छापामार कार्रवाई में बरामद किया है। मौके से पिता-पुत्र को भी गिरफ्तार किया गया है। जबकि दो महिलाएं भागने में कामयाब रहीं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
मिली जानकारी अनुसार रिसिया थानाध्यक्ष इंद्रजीत यादव के मुताबिक, रायपुर कबूला गांव में अवैध तरीके से पटाखा निर्माण की सूचना मिली थी। इस पर टीम को मौके पर भेजा गया। टीम ने छापा मारा तो एक अहाते में चार लोग पटाखे बनाते दिखे। जब तक टीम अंदर पहुंची, दो महिलाएं खिड़की से भाग गईं। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस दौरान 49 तैयार लहसुन बम, 120 छुरछुरी, 52 सिंघाड़ा बम, 300 खुले लहसुन बम व सात बंडल सुतली रोल समेत अन्य विस्फोटक सामान बरामद हुआ। थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों की पहचान रायपुर कबूला गांव निवासी मंजूर अहमद व उसके बेटे फिरोज अहमद के रूप में हुई है।आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।