पुलिस की लापरवाही के चलते 25 वर्षीय युवक की हत्या

 

रिपोर्ट
हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार

जनपद मैनपुरी थाना क्षेत्र घिरोर के ग्राम नगला भगिया निवासी 25 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत परिजनों का आरोप है की मृतक भूरा पुत्र ज्ञान सिंह की हत्या की गई है!कुछ दिनों पूर्व मृतक के परिजनों के साथ घर में घुसकर नामजदों द्वारा की गईं थी मारपीट थाना घिरोर पर तैनात होमगार्ड विजेंद्र यादव को कल सोमवार को भेजा गया था।जेल धारा 308 में दर्ज हुआ था मुक़दमा,दबंगो ने दूसरे दिन कर दी हत्या मृतक के परिजन गंभीर अवस्था में पहले से ही ट्रामा सेंटर में है भर्ती, पुलिस के द्वारा कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं की गई।

मृतक भूरा पुत्र ज्ञान सिंह

गौरतलब हो कि जिले की घिरोर तहसील के गांव नगला बघिया निवासी युवक अरविंद उर्फ भूरे का शव सड़क किनारे मिला। शव मिलने की सूचना पर मौके पर परिजन पहुंच गए। युवक का शव मिलने की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ भी जमा हो गई। शव देखकर परिजन और ग्रामीण भड़क गए और करहल-घिरोर मार्ग पर अवरोधक डालकर जाम लगा दिया। भीड़ ने हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। शव मिलने और लोगों द्वारा हंगामा करने की सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। जैसे ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची वैसे ही ग्रामीणों में और भी गुस्सा पनप गया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेने की कोशिश की तो ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया और हत्यारोपी को पकड़ने के बाद ही शव को देने की मांग की। इस पर पुलिस ने लोगों को समझाया और जल्द ही घटना के खुलासे का आश्वासन दिया। आश्वासन मिलने के बाद लोग माने और जाम को खोला गया। करीब एक घंटे से भी अधिक समय के लिए लोग सड़क पर बैठे रहे।

error: Content is protected !!