पुलिस के गुड वर्क में घटनाओं का सफल अनावरण,नगदी,माल सहित अभियुक्त गिरफ्तार

रिपोर्ट
सूर्य प्रकाश मिश्र/ अनुज शुक्ला
सीतापुर संदेश महल समाचार

सीतापुर ओम मार्केट कस्बा महमूदाबाद में हुई घटना के संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक आर.पी.सिंह द्वारा घटना के शीघ्रातिशीघ्र अनावरण व संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के निकट पर्यवेक्षण में तीन टीमों का गठन किया गया था।
अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी एन.पी.सिंह के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी महमूदाबाद के नेतृत्व में थाना महमूदाबाद पुलिस टीम द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुए प्राप्त साक्ष्यों/सूचनाओं के आधार पर नूरपुर पुल के पास से पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त

1. नरेन्द्र कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद लोनिया नि0 बेहटा छावनी थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर
2. ओमप्रकाश पुत्र तुलसीराम नि0 खरेहटी पोस्ट ग्वारी थाना थाना थानगांव सीतापुर हालपता बीबीपुर कस्बा महमूदाबाद

3. अभिप्रीत सिंह वर्मा पुत्र  रामसिंह वर्मा नि0 बघाइन हाल पता आनन्द पेट्रोल पम्प के पीछे रामपुर मथुरा रोड पर थाना महमूदाबाद सीतापुर

4. मो0शादाब पुत्र शमी अहमद नि0 रहिलामऊ थाना महमूदाबाद सीतापुर

5. हिमांशु रावत पुत्र रामअधार रावत नि0 जगदीश पुर थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी

गिरफ्तार अभियुक्त

बरामदगी विवरण

कुल 25,820/-रुपये नगद, दो अदद पायल, तीन अदद अवैध तमंचे, तीन अदद कारतूस, तीन अदद मोटरसाइकिल-एक आपाचे TVS  मोटर साईकिल 2. पल्सर 220 CC मोटरसाइकिल तथा मोटरसाइकिल CT100 बजाज

अनावरित अभियोग-

1. मु0अ0सं0 196/21 धारा 392/411  भादवि थाना सदरपुर सीतापुर।
2. मु0अ0सं0 301/21 धारा 392/411 भादवि थाना महमूदाबाद सीतापुर।
3. मु0अ0सं0 347/21 धारा 392/411  भादवि थाना महमूदाबाद सीतापुर।
4. मु0अ0सं0 380/21 धारा 392/411  भादवि थाना महमूदाबाद सीतापुर।

पुलिस टीम

1.प्रभारी निरीक्षक श्री मुकुल प्रकाश वर्मा 2. अपराध निरीक्षक श्री कुँवर बहादुर सिंह 3. उ0नि0 श्री धर्मेन्द्र बहादुर सिंह 4. हे0का0 राजेन्द्र यादव 5. हे0का0 अरविन्द सिंह 6. का0 रविन्द्र कुमार 7. आरक्षी चालक मनोज कुमार 8. का0 पिंकू 9.का0 उज्जवल तोमर 10.का0 सुनील कुमार 11.का0 विक्की सागर

स्वाट/सर्विलांस टीम

1.उ0नि0 श्री सतेन्द्र विक्रम सिंह 2. उ0नि0 श्री अजय कुमार रावत 3. हे0का0 राहुल भदौरिया 4.का0 सुमित राघव 5.का0 सोहन पाल 6.का0 राहुल कुमार 7.का0 रवि वर्मा 8.का0 उमेश मिश्रा

अभियुक्त नरेंद्र कुमार उपरोक्त का आपराधिक इतिहास

अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास

1. मु0अ0सं0 269/18 धारा 457/308 भादवि थाना महमूदाबाद सीतापुर।
2. मु0अ0सं0 93/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना महमूदाबाद सीतापुर।
3. मु0अ0सं0 184/20 धारा 147/323/504/506 भादवि थाना महमूदाबाद सीतापुर।
4. मु0अ0सं0 421/20 धारा 354/452 भादवि थाना महमूदाबाद सीतापुर।
5. मु0अ0सं0 231/21 धारा 323/504/506/325 भादवि थाना महमूदाबाद सीतापुर।
6. मु0अ0सं0 301/21 धारा 392/411 भादवि थाना महमूदाबाद सीतापुर।
7. मु0अ0सं0 347/21 धारा 392/411  भादवि थाना महमूदाबाद सीतापुर।
8. मु0अ0सं0 380/21 धारा 392/411  भादवि थाना महमूदाबाद सीतापुर।
9. मु0अ0सं0 389/21 धारा 25(1-बी) आर्म्स एक्ट थाना महमूदाबाद सीतापुर।
10. मु0अ0सं0 392/21 धारा 419/420/467/468/471 भादवि थाना महमूदाबाद सीतापुर।

अभियुक्त ओमप्रकाश उपरोक्त का आपराधिक इतिहास

1. मु0अ0सं0 301/21 धारा 392/411 भादवि थाना महमूदाबाद सीतापुर।
2. मु0अ0सं0 347/21 धारा 392/411  भादवि थाना महमूदाबाद सीतापुर।
3. मु0अ0सं0 390/21 धारा 25(1-बी) आर्म्स एक्ट थाना महमूदाबाद सीतापुर।
4. मु0अ0सं0 392/21 धारा 419/420/467/468/471 भादवि थाना महमूदाबाद सीतापुर।

अभियुक्त अभिप्रीत उपरोक्त का आपराधिक इतिहास

1. मु0अ0सं0 380/21 धारा 392/411  भादवि थाना महमूदाबाद सीतापुर।

अभियुक्त मो0शादाब उपरोक्त का आपराधिक इतिहास

1. मु0अ0सं0 196/21 धारा 392/411  भादवि थाना सदरपुर सीतापुर।
2. मु0अ0सं0 301/21 धारा 392/411 भादवि थाना महमूदाबाद सीतापुर।
3. मु0अ0सं0 347/21 धारा 392/411  भादवि थाना महमूदाबाद सीतापुर।
4. मु0अ0सं0 391/21 धारा 25(1-बी) आर्म्स एक्ट थाना महमूदाबाद सीतापुर।
5. मु0अ0सं0 392/21 धारा 419/420/467/468/471 भादवि थाना महमूदाबाद सीतापुर।

अभियुक्त हिंमांशु उपरोक्त का आपराधिक इतिहास

1. मु0अ0सं0 392/21 धारा 419/420/467/468/471 भादवि थाना महमूदाबाद सीतापुर।
2. मु0अ0सं0 196/21 धारा 392/411  भादवि थाना सदरपुर सीतापुर।

error: Content is protected !!