पुलिस के संरक्षण से नहीं रुक रहा है कच्ची शराब का कारोबार -शीला

रिपोर्ट–घनश्याम त्रिपाठी
संतकबीरनगर संदेश महल समाचार

भारतीय महिला महासभा की बैठक हैसर ब्लाक के दुघरा खैरा में मंगलवार को संपन्न हुआ ।बैठक में महिलाओं ने कच्ची शराब के कारोबारियों के खिलाफ आवाज उठाई दुघरा खैरा गांव की महिलाओं ने कहा कच्ची शराब धड़ल्ले से बेचा जा रहा है। शाम होते ही पियक्कड़ों का तांता लग जाता है जिससे महिलाओं को घर से बाहर निकलना दूभर हो जाता है ।कच्ची शराब व महिला उत्पीड़न को लेकर भारतीय महिला महासभा के कार्यकर्ताओं ने बनाई रणनीति
बैठक को संबोधित करती संगठन के प्रदेश अध्यक्ष शीला यादव ने कहा कच्ची शराब के कारोबारी निर्भीक होकर लघु उद्योग के रूप में कारोबार कर रहे हैं। कच्ची शराब के कारोबार से जहां एक तरफ राजस्व की बड़ी हान हो रही है वहीं तमाम लोग काल के मुंह में समा जा रहे हैं। उन्होंने कहा हर गांव में कच्ची शराब अवैध रूप से बेचा जा रहा है शराब बंद न होने होने का प्रमुख कारण पुलिस का संरक्षण है अगर पुलिस सक्रिय हो जाए तो अवैध कारोबार पर अंकुश लग जाएगा प्रदेश अध्यक्ष ने कहां गांव गांव में महिला महासभा एक शिकस्त टीम तैयार कर रही है पुलिस संरक्षण देना बंद करें अन्यथा भारतीय महिला महासभा कच्ची शराब भ्रष्टाचार को लेकर आर पार की लड़ाई लड़ेगी।
बैठक को जिला प्रभारी मीरा मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि महिलाएं अपने हक और अधिकार के प्रति सजग रहें और एकजुट हो जाएं महिलाओं को एकजुट होने से महिला विरोधी शक्तियों का हौसला पस्त होंगे और महिला उत्पीड़न में भी कमी आएगी
कार्यकर्ता संगठन को मजबूत करने से तन मन से लग जाए बैठक में प्रमुख रूप से पुर्ब तहसील अध्यक्ष कौलपति निषाद भानमती देबी विद्या देवी सुमित्रा देवी बेबी सुमित्रा शांति अंजनी कमलावती देवी कपूरा देवी सुभावती देवी ज्ञानमती देवी चित्रलेखा सरिता देवी फूलमती रामनाथ रामनाथ सरजू प्रभु विजय लालू सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!