बाराबंकी संदेश महल
बाराबंकी में पुलिस ने एक मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया है। और उसके पास से 28 लाख की मार्फीन बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है।
मामला बड्डूपुर थाना क्षेत्र का है। जहां पर एसपी दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा था इसी कड़ी में चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाबा दिन उर्फ मोहम्मद अहमद पुत्र हामिद जो की ग्राम सोहीपुर थाना घुंघटेर इलाके का रहने वाला था को पुलिस ने ग्राम कतुरी कला के पास से गिरफ्तार किया।गिरफ्तार अभियुक्त के पास से पुलिस ने 280 ग्राम अवैध मार्फिन बरामद किया है जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 28 लाख रुपए है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए उसे जेल भेज दिया है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में मनोज कुमार थाना अध्यक्ष बड्डूपुर उप निरीक्षक निष्कर्ष उपरीक्षक अजेंद्र प्रताप सिंह हेड कांस्टेबल गणेश बाबू कांस्टेबल अमरीश वर्मा कांस्टेबल आशीष यादव आदि शामिल रहे।