पुलिस प्रशासन ने सूबे के मुखिया के आगमन की सभी तैयारियां की पूर्ण

रिपोर्ट
प्रताप सिंह
मथुरा संदेश महल समाचार

रिजर्व पुलिस लाइन में हुआ प्रशिक्षण व गोष्ठी आयोजित

एडीजे व आईजी ने पढ़ाया अधिकारियों व सुरक्षा कर्मियों को सुरक्षा,सुगमता,शिष्टाचार व सेवाभाव से ड्यूटी करने का पाठ।

यमुनातट स्थित नवनिर्मित देबराह बाबा घाट का भी किया निरीक्षण।
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा तैयारियो को अंतिम रूप दे दिया गया है।निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सूबे के मुखिया लगभग पांच घण्टे तक धार्मिक नगरी में रहेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में दर्शनों के उपरांत कुंभ मेला स्थल से करोड़ों की विकास योजनाओं का लोकार्पण करने के साथ संत ज्ञानानंद महाराज व राम कथा प्रवक्ता विजय कौशल महाराज के आश्रम पर पहुँचकर सन्तो से मुलाकात करेंगे।

जिसे लेकर शनिवार को कुम्भ मेला क्षेत्र स्थित रिजर्व पुलिस लाइन पर प्रशिक्षण शिविर व गोष्ठी आयोजित की गई।जिसमे में नवागत एडीजे राजीव कृष्ण , आईजी ए सतीश गणेश व मथुरा एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने अधिकारियों व सुरक्षाकर्मियों को सुरक्षा, सुगमता,शिष्टाचार व सेवा का पाठ पढ़ाया।
साथ ही अधीनस्थों के साथ यमुनातट स्थित नवनिर्मित देबराह घाट का निरीक्षण भी किया।इस सबंधं मे जानकारी देते हुए एडीजे जोन राजीव कृष्ण ने बताया कि मेला क्षेत्र में अधिकारियों को मिलाकर लगभग 800 सुरक्षाकंर्मी तैनात रहेंगे।निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सभी को ड्यूटी कार्ड उपलब्ध कराकर उन्हें जिम्मेदारी सौप दी गयी है।उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में सबसे अधिक ध्यान बीआईपी को किसी प्रकार परेशानी न हो इसके लिए सभी अधिकारियों व सुरक्षा कर्मियी को सुरक्षा, सुगमता, शिष्टाचार व सेवा के साथ ड्यूटी करने के लिए निर्देशित किया गया है।जिससे कि इस कार्यक्रम को प्रयाग राज की तर्ज पर सफल बनाया जा सके।इससे पूर्व आईजी ए सतीश गणेश ने भी अपने उदबोधन में अधिकारियों व सुरक्षाकर्मियों को ड्यूटी में लापरवाही न बरतने के लिए निर्देशित किया।
इस दौरान मथुरा एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर, एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह,एसपी सुरक्षा रोहित कुमार, एसपी क्राइम राधेश्याम रॉय, एसपी ट्रैफिक केके अस्थाना, सीओ सदर रमेश कुमार तिवारी, मेला कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार दुबे, वृन्दावन कोतवाली प्रभारी अनुज कुमार सहित कई जनपद के अधिकारी व थानों की पुलिस मौजूद रही।

error: Content is protected !!