बबलू फरमान
फिरोजाबाद संदेश महल
पुलिस ने गोकशी करने वाले आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।घायल आरोपी के कब्जे से एक तमंचा, कारतूस और रस्सा बरामद किया है।अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एंव क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में अवैध पशु कटान करने वाले,अपराधों की रोकथाम और वांछित अभियुक्त की तलाश हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना मिली,की अभियुक्त समीर, लालपुर मंडी में पटेल कारखाने के पीछे खाली पड़े ग्राउंड में अवैध हथियारों के साथ किसी जानवर को काटने की तैयारी कर रहा है, सूचना पर थाना रामगढ़ और रसूलपुर पुलिस टीम ने मौके पर घेर लिया।पुलिस टीम को अपनी ओर आता देख अभियुक्त समीर ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया,पुलिस टीम द्वारा जवाबी कार्यवाही में अभियुक्त समीर के पैर में गोली लग गई।घायल अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में उपचार हेतु जिला अस्पताल भिजवाया गया है।एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आरोपित समीर कुछ समय से फरार था और उसकी तलाश की जा रही थी। उन्होंने बताया कि आरोपित की पल-पल की जानकारी उन्हें मिल रही थी। उन्होंने कहा कि मुठभेड़ के दौरान आरोपित ने पुलिस पर गोली चलाई। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की। आरोपित के पैर में गोली लगी है।