रिपोर्ट/- जेपी रावत सीतापुर संदेश महल समाचार
जनपद सीतापुर के विकास खंड मिश्रिख प्रभारी सीडीपीओ की लापरवाही परत दर परत खुलती नजर आ रही है।हाल ही में हजारों की तादाद में पुष्टाहार के मिले खाली पैकटों की गुत्थी सुलझाने के लिए एक जांच टीम में सीडीपीओ मिश्रिख, हरगांव,महोली, गोंदला मऊ की संयुक्त टीम मिश्रिख पहुंचकर खाली पुष्टाहार के मिले पैकटों की जांच करने पहुंची किंतु औपचारिकता की खाना पूर्ति की गई।
आखिर भारी संख्या में पुष्टाहार के खाली पैकट आए तो कहां से आए यह सवाल अभी भी बरकरार है।इसकी जांच पूरी भी नहीं हुई ठीक उसी दिन मिश्रिख में चना दाल के खाली पैकटों का बड़ा जखीरा पड़ा देखा गया। आखिर चना दाल के खाली पैकट आए तो कहां से आए। गर्भवती, धात्री, किशोरियों और बच्चों के पुष्टाहार पर वे खौफ डाका डाला जा रहा है।अब देखना यह है कि आखिर इस जांच में अब होता क्या है।
पुष्टाहार हो चना दाल के पैकेट इसको बेखौफ बाजारों में बेचा भी जाता होगा। इस घटना के बाद हम यह भी कह सकते हैं कि स्थानीय कार्य प्रणाली की जिम्मेदार प्रभारी सी.डी.पी.ओ. की अनुशासन हीनता की पोल पट्टी खुलती नजर आ रही है।काश प्रभारी की लापरवाही नहीं होती तो भारी संख्या में पुष्टाहार के पैकटों के मिलने के बाद चना दाल के पैकटों का बड़ा जखीरा बरामद नहीं होता।