रिपोर्ट— घनश्याम तिवारी
संतकबीरनगर ,संदेश महल समाचार
जहां उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भ्रष्टाचार को समाप्त करने का दावा करते है। वहीं पर जिले के हैसर ब्लाक क्षेत्र अन्तर्गत फुलुई ग्राम पंचायत में लाखों की लागत से इंटरलॉकिंग व मिट्टी कार्य मनरेगा के तहत कराए गए कच्चा पक्का कार्यों में लाखों का घोटाला सामने आया है। विदित हो की केंद्रीय जांच टीम ने उक्त ग्राम पंचायत में मनरेगा योजना के तहत कराए गए कार्यों का जब स्थलीय निरीक्षण किया तो मनरेगा में कराए गए कार्यों में कई भारी खामियां सामने नजर आई ।हैसर ब्लॉक के आधा दर्जन से अधिक ब्लाक कर्मी भ्रष्टाचारी प्रधान व सचिव को बचाने के चक्कर में एनएलएम जांच टीम के आगे पीछे जी हजूरी करते हुऐ नजर आए। जांच टीम के द्वारा विकास कार्यो की जांच होने के बाद ब्लॉक कर्मियों द्वारा ग्राम प्रधान के घर पर विशाल भंडारा का आयोजन किया गया था। फुलुई में एनएलएम टीम की जांच पूड़ी तरकारी तक सीमित रह गई। वहीं पर जब इस मामले के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी अतुल मिश्रा से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि यदि इस तरह का मामला है तो उक्त ग्राम पंचायत में दोबारा विकास कार्य की जांच कराकर प्रधान व सचिव के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।