हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी भोगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पूरनपुर में श्रीमद् भागवत कथा साप्ताहिक का आयोजन किया गया। सुमन शास्त्री के द्वारा कथा का व्याख्यान किया जा रहा। कथा का आज तृतीय दिन है। ग्राम पंचायत प्रधान पूरनपुर राहुल यादव एवं उनकी पत्नी ने कथावाचक सुमन शास्त्री एवं मंडली को शॉल उड़ाकर और माला डालकर सम्मानित किया। इसी मौके पर सैकड़ों की संख्या में पंडाल में भक्तगढ़ व श्रद्धालु उपस्थित रहे और कथा का आनंद लिया।