रिपोर्ट
घनश्याम तिवारी
धनघटा संतकबीरनगर संदेश महल समाचार
स्थानीय तहसील क्षेत्र के रविवार को ग्राम बरगदवा में पूर्वांचल दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौड़ प्रतियोगिता में जनपद व गैर जनपदों के भी प्रतिभागी युवा बच्चों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा दिखायी । दौड़ प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि रहे जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव ने फीता काटकर दौड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस दौरान प्रतिभागी युवा बच्चो का उत्साहवर्धन करते जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव ने कहा इस द्वाबा क्षेत्र में बच्चों के खेलने का कोई मैदान नही है। यदि समाजवादी का सरकार बनी तो एक विशाल खेल स्टेडियम खुलवाने के कार्य करेगी। जिससे क्षेत्र के युवा बच्चे खेलकूद के माध्यम से जिले का नाम रोशन करें । सोलह सौ मी0 की दौड़ में गोरखपुर जनपद के चौरी-चौरा के रुस्तम पासवान ने बाजी मारी तो प्रोत्साहन जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा एक साईकिल व शील्ड व दूसरे स्थान पर रहे दीपक यादव को एक पंखा व शील्ड व तीसरे स्थान पर रहे स्थानीय तहसील क्षेत्र के बैदौली गांव निवासी हरिकेश गुप्ता को एक प्रेस व शील्ड दे सम्मानित किया गया।जिला पंचायत अध्यक्ष ने कार्यक्रम आयोजक को प्रोत्साहन स्वरूप नगदी देकर किया सहयोग इस मौके पर
पूर्व विधायक अलगू प्रसाद चौहान, सपा वरिष्ठ युवा नेता राहुल यादव( बादल) , सपा नेत्री अंकिता पत्नी बॉबी, सपा जिला महासचिव राजमन यादव ,ग्राम प्रधान कृष्ण जीवन यादव, सुशील यादव, राहुल शर्मा ,मिथिलेश यादव उर्फ मिट्ठू ,राहुल ,सुदर्शन ,मृत्युंजय, शैलेंद्र, विजय, कौशल, विकास, देवानंद, नितेश ,हरेंद्र ,जय वीर चमन आदि लोग उपस्थित रहे।