अनुज शुक्ल
झरेखापुर (संदेश महल)विधान सभा हरगांव के बडखेरवा, बेनियापुर, गुरधपा, क्योंटीकला, उदनापुर बाजार महादेव अटरा, तकिया साबुद्दीनप्रधान पुरवा, उमरिया घुडसरिया, केदार टांडा ,लालपुर बाजार, मुरारपुर, गंगापुर क्रासिंग गांवों मे समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व एमएलसी आनंद भदौरिया ने सेक्टर तथा बूथ पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने 2024 मे होने वाले लोकसभा चुनाव मे समाजवादी पार्टी की जीत के लिए पदाधिकारियों सुझाव दिये तथा बताया कि सभी पदाधिकारी नये कार्यकर्ताओ को जोड़कर पार्टी को मजबूत करने का काम करें, जिससे लोकसभा चुनाव मे समाजवादी पार्टी को भारी बहुमत से जीत मिल सके। बैठक मे सेक्टर के तथा बूथ के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।इस कार्यक्रम मे विधान सभा अध्यक्ष फुरकान खान, जिलासचिव रामप्रकाश यादव,ओमकार यादव, विजय वर्मा, वीपेश यादव ,वीरपाल सिंह , बडकन्नू खां,धनंजय अवस्थी, मुख्तार,नेता वसीम खान से आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।