पूर्व भाजपा सांसद इंद्रजीत मिश्रा द्वारा नगर सहकारी बैंक में किया गया झंडारोहण

 

रिपोर्ट
विनोद कुमार दूबे
संतकबीरनगर संदेश महल समाचार

73 वे गणतंत्र दिवस समारोह के शुभ अवसर पर खलीलाबाद नगर सहकारी बैंक लि० मुख्य शाखा खलीलाबाद संत कबीर नगर पर श्री इन्द्रजीत मिश्र सं० अध्यक्ष / पूर्व सांसद जी के कर कमलों द्वारा ध्वजारोहण किया गया एवं श्री मिश्र जी के द्वारा उनके अनमोल विचारो से संबोधन किया गया, इस अवसर पर पूर्व सांसद श्री इंद्रजीत मिश्र में कहा कि हमारा देश 15 अगस्त 1947 को आजाद तो हुआ लेकिन पूरी तरह से 26 जनवरी 1950 को हमारे देश को संवैधानिक अधिकार मिला जिस के क्रम में उस दिन को आज भी गणतंत्र दिवस के रुप में मनाते चले आ रहे हैं, उक्त अवसर पर नगर सहकारी बैंक के श्री राजेश प्रकाश मिश्र सचिव / सामान्य प्रबंधक सहित ज्ञानेंद्र प्रकाश प्रबंधक एवं शाखा-प्रबंधक रत्नाकर त्रिपाठी, नरेंद्र शंकर, शशि भूषण पाण्डेय, अनिल कुमार एवं समस्त कर्मचारी गण मधुर नारायण, राजकुमार, उदय नाथ , दुर्गेश कुमार मौर्य, सच्चिदानंद मिश्र, विजय शंकर पाठक, आशीष, रणधीर, जमुना प्रसाद, बृज भूषण तिवारी, श्रवणकुमार उपश्थित रहे।

error: Content is protected !!