पूर्व मंत्री व सपा रालोद गठबंधन प्रत्याशी छाता ठाकुर तेजपाल सिंह ने दाखिल किया अपना नामांकन पत्र

 

रिपोर्ट
प्रताप सिंह
मथुरा संदेश महल समाचार

मथुरा /- उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों का बिगुल बज चुका है वहीं सभी पार्टियों ने अपने-अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है इसी क्रम में आज सपा रालोद गठबंधन से प्रत्याशी पूर्व मंत्री ठाकुर तेजपाल सिंह ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया कोविड-19 के अनुरूप नामांकन कक्ष में केवल 5 लोगों को जाने की अनुमति मिली है। प्रत्याशी ठाकुर तेजपाल सिंह ने अपना नामांकन पत्र दो सेटो में उप जिलाधिकारी छाता कमलेश गोयल के हाथ में सौंपा नामांकन पत्र दाखिल करने में उनके साथ ठाकुर अतुल सिसौदिया , पूर्व सभासद वीरी सिंह जादोन , पूर्व जिला पंचायत सदस्य अंगद बंजारा , राहुल गुर्जर , राहुल ठाकुर समेत अन्य लोग भी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!