पूर्व माध्यमिक विद्यालय खाफा में चोरों ने छत से खोले पंखे

रिपोर्ट राम नाथ वर्मा महमूदाबाद संदेश महल समाचार

शिक्षा क्षेत्र पहला के पूर्व माध्यमिक विद्यालय खाफा में चोरों ने खिड़की की सरियों को काटकर कक्ष के तीन कमरों में लगे तीनों पंखों को खोल ले गए।
विद्यालय इंचार्ज प्रधानाध्यापिका शिल्पी रानी विद्यालय पहुंचकर अन्दर पहुंची तो देखकर दंग रह गयी। मामले से थाना प्रभारी सदरपुर को अवगत कराया किंतु कोई देखने तक नहीं आया।

error: Content is protected !!