पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मेधावी छात्र छात्राओं को किया लैपटॉप वितरित

धनंजय मिश्रा सूरतगंज बाराबंकी संदेश महल

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जनपद बाराबंकी के तहसील फतेहपुर के कस्बा बेलहरा में आयोजित एक कार्यक्रम में मेधावी छात्र-छात्राओं को लैपटॉप वितरित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि समाजवादी लोग अभी भी महसूस करते हैं कि आज की जो पढ़ाई है जिसको पढ़कर विद्यार्थियों को आगे बढ़ाना है उसके लिए लैपटॉप जरूरी है। जब समाजवादी पार्टी की सरकार थी तो हमने सभी छात्र छात्राओं को लैपटॉप प्रदान किया। बीजेपी लैपटॉप देने में नाकामयाब रही तो उन्होंने छोटे फोन देना शुरू कर दिया।नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा आयोजित सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा ने नकल तो की। लेकिन लैपटॉप देने के स्थान पर फोन देना शुरू कर दिया। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि महंगाई तेजी से बढ़ रही है। भाजपा सरकार महंगाई पर रोक लगाने में नाकामयाब रही है। महिलाओं के साथ अपराध बढ़े हैं।

 

error: Content is protected !!