पूर्व राज्य कर अधिकारी (वाणिज्य कर) आनंद कुमार श्रीवास्तव का निधन

जेपी रावत
बाराबंकी संदेश महल समाचार

बाराबंकी संदेश महल समाचार
पूर्व राज्य कर अधिकारी (वाणिज्य कर) बाराबंकी आनंद कुमार श्रीवास्तव का आज प्रातः केके अस्पताल लखनऊ में उपचार के दौरान निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार लखनऊ बैकुंठ धाम पर 1.30 हो गया। उनके छोटे भाई आलोक श्रीवास्तव पीटीआई संवाददाता/अधिवक्ता जीएसटी ने बताया कि बारिश के दौरान गिर जाने से कमर में फ्रैक्चर होने पर उन्हें केके अस्पताल अस्पताल भर्ती कराया गया। आईसीयू में उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। वो अपने पीछे अपनी पत्नी दो बच्चों को छोड़ गए है।

error: Content is protected !!