अशोक अवस्थी
लहरपुर सीतापुर संदेश महल समाचार
लहरपुर में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी पूर्व सांसद कैसर जहां को हाजी जावेद ने 550 0 मतों से पराजित कर नया कीर्तिमान स्थापित किया।इस चुनाव में पूर्व चेयरमैन हसीन खान की भूमिका प्रमुख रूप से देखी गई हाजी जावेद निरंतर 15 वर्षों से गरीबों की सेवा कर रहे थे लोगों का काम कर रहे थे और हर अवसर पर लोगों के पास उपस्थित रहे इसलिए जनता जनार्दन ने जबरदस्त ढंग से मतदान करके भारी मतों से विजई बना दिया हाजी जावेद ने कहा है हमारी विजय लहरपुर के आम नागरिकों की विजय है जिन्होंने हमको भरपूर मदद की उन्होंने मतदान करने वालों का सपोर्टरो का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं।