जयप्रकाश रावत
बाराबंकी संदेश महल समाचार
बाराबंकी के जिला सूचना कार्यालय में तैनात रहे सहायक निदेशक मुकेश शारदा के निधन पर शुक्रवार को जिला सूचना कार्यालय में शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा में उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर उपस्थित कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारियों ने मुकेश शारदा के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्व0 शारदा बुद्धिजीवी व्यक्ति थे, उन्हें लिखने पढ़ने के कार्याे में दिलचस्पी रहती थी। उन्होंने बाराबंकी के अपने कार्यकाल में देवा मेला की स्मारिका का भी सम्पादन किया। शोकसभा में सभी ने उनके संस्करण तथा उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।