पेंशनर्श कल्याण संस्था ने समस्याओं के निराकरण हेतु डीएम को सौंपा प्रार्थना पत्र

 

रिपोर्ट
रामनाथ वर्मा
सीतापुर संदेश महल

पेंशनर्श दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश संयुक्त मोर्चा पेंशनर्श कल्याण संस्था द्वारा जिला अधिकारी व जिला कोषागार अधिकारी को पेंशनर्श सम्बन्धी समस्याओं को निराकरण हेतु प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया। जिसमें मुख्य रूप से पेंशनर्शो के बकाया एरियर का शीघ्र भुगतान करने तथा मार्च 2022 में सेवानिवृत्ति हो रहे शिक्षकों/शिक्षिकाओं की पत्रावलियां यथा शीघ्र तैयार कराकर वरीयता क्रम से भुगतान करने करने को कहा गया। इस सम्बन्ध में अधिकारियों ने पूर्ण सहमति प्रदान किया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष विश्व नाथ दीक्षित व मंत्री तथा सैकड़ों पेंशनर्श मौजूद रहे।

error: Content is protected !!