पेंशन बनवाने के नाम पर मौसी के लड़के ने धोखाधड़ी कर जमीन का बैनामा करा लिया साहब 

 

हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी के किशनी क्षेत्र गांव के रहने वाले अनपढ़ मजदूर की मजबूरी का फायदा उठाकर कुछ नामजद लोगों ने धोखाधड़ी कर जमीन का बैनामा अपने नाम कर लिया। जानकारी होने पर मजदूर ने जब अपनी जमीन वापस करने के लिए कहा तो मना कर दिया। किशनी तहसील क्षेत्र के गांव नुनारी धरमंगदपुर निवासी रघुनंदन पुत्र नत्थू लाल ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि मुझे 14 अक्टूबर को मेरी मौसी का पुत्र रामौतार पुत्र पंचम लाल निवासी ग्राम नुनारी मेरे घर आया और कहा मेरे साथ चलो तुम्हारी पेंशन व खोया हुआ आधार कार्ड बनवा दे। यह कहकर वह मुझे अपने साथ ले गया। तथा मेरा अंगूठा कई कागजों व मशीन पर लगवाकर मेरा आधार कार्ड निकलवा लिया फिर कहा तहसील चलकर तुम्हारी पेंशन का आवेदन कर दें तथा मुझे अपने साथ 14 अक्टूबर को लगभग 2:00 बजे तहसील ले गया फिर 15 अक्टूबर को तहसील ले गया तथा मुझे कई कागजों पर अंगूठा निशान लगवाए। शाम को घर छोड़ दिया अगले दिन सुबह गांव के लोगों ने कहा कि तुम्हारे खेत का बैनामा तुम्हारे मौसी के पुत्र ने करा लिया यह सुनकर में तुरंत अपने रिश्तेदारों को बताया तथा तहसील में रजिस्ट्री कार्यालय में मुआयना कराया तो पता चला कि उक्त राम औतार ने चल पूर्वक मेरा आधार कार्ड पेंशन बनवाने के नाम पर मेरी ग्राम नुरारी की आराजी गाटा संख्या 982/2 रकबा 0.324 हे. में मेरे हिस्से का 0.243 हे. पूर्ण भाग तथा मेरे मकान का बैनामा अपनी पत्नी फूल कली पत्नी राम औतार निवासी नुनारी के हक में करा दिया। जबकि उक्त ने मुझे कोई रुपया नहीं दिया। और न ही मेरे द्वारा कोई बैनामा करने की कोई बात हुई। छल पूर्वक रामौतार पुत्र पंचम लाल ने मेरी पूरी भूमि का बैनामा करा लिया। उक्त जमीन के अलावा मेरे पास कोई अन्य आजीविका का साधन नहीं है। छलकपट धोखे से कराए गए बैनामे का प्रतिफल दिलाया जाए। पीड़ित ने पूरे मामले की तहरीर थाने पर देकर न्याय की गुहार लगाई।

error: Content is protected !!