रिपोर्ट–घनश्याम त्रिपाठी
संतकबीरनगर,संदेश महल समाचार
बृजेन्द्र कुमार पुत्र जितेन्द्र निवासी 384A शिवनगर कालोनी बशारतपुर थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर द्वारा थाना महुली पर सूचना दिया गया कि वादी का थाना महुली अंतर्गत घोरहट में सेनानी फिलिंग स्टेशन नाम से एक पेट्रोल पंप है । समय करीब 08.45PM बजे मोटरसाइकिल सवार 04 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा आफिस में घुसकर CCTV का DVR तोड़कर व करीब 2,71,720 रुपये, लेटर पैड, 01 अदद एण्ड्रायड मोबाइल फोन छीनकर भाग गये हैं । उक्त घटना में त्वरित कार्यवाही कर थाना महुली पर मु0अ0सं0 459 / 2023 पंजीकृत किया गया था । घटनास्थल का निरीक्षण श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती व पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा किया गया था तथा घटना के त्वरित अनावरण हेतु क्षेत्राधिकारी धनघटा के नेतृत्व में सर्विलांस / एसओजी / थाने की टीम को कड़े निर्देश दिये गये थे।
अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर अखिल कुमार, पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती आर0के0 भारद्वाज के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के मार्गदर्शन में जनपद संतकबीरनगर मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी धनघटा बृजेश सिंह के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक महुली भगवान सिंह, प्रभारी निरीक्षक सर्विलांस श्री दीपक दूबे व प्रभारी निरीक्षक एसओजी श्रीप्रकाश यादव के नेतृत्व में गठित संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 11.09.2023 को मु0अ0सं0 459 / 2023 धारा 395 भादवि से संबंधित 05 नफर अभियुक्त 1. सतीश यादव पुत्र महेंद्र यादव, 2- राहुल सिंह पुत्र ओमप्रकाश सिंह, 3- दीपक यादव पुत्र चन्द्रिका यादव, 4- राकेश यादव पुत्र स्व0 दयाराम यादव, 5- भालचन्द्र यादव पुत्र नन्दलाल उर्फ भालू यादव को ग्राम हरपुर मठ के पास स्थित बगीचे में लूट के धन का बंटवारा करते समय लूट 3,11,720 रुपये, 02 अदद लेटर पैड, 01 अदद एण्ड्रायड मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त 02 अदद मोटरसाइकिल, 01 अदद अवैध पिस्टल बिना मैगजीन बरामद किया गया है ।
उक्त घटना की गिरफ्तारी व बरामदगी से जनपद कुशीनगर में पंजीकृत मु0अ0सं0 350/2023 धारा 392 भा0द0वि0 व थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर से चोरी की गयी मोटरसाइकिल की घटना तथा थाना महुली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 459/2023 धारा 395/412 भा0द0वि0 व 3/25 आर्म्स एक्ट की घटना का सफल अनावरण हुआ है।
उक्त गिरफ्तारी के क्रम में साक्ष्य बरामदगी के दौरान गैंगलीडर सतीष यादव पुत्र महेन्द्र यादव द्वारा भागने का प्रयास किया गया तथा पुलिस बल पर जानलेवा हमला करने के उद्देश्य से ईंट से प्रहार किया गया, जिसके आधार पर थाना महुली पर मु0अ0सं0 460 / 2023 धारा 224 / 307 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया है* ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण¬-
1 -सतीश यादव पुत्र महेंद्र यादव निवासी संतगणिनाथ नगर वार्ड नं014 (नीवी) थाना कसया जनपद कुशीनगर ।
2- राहुल सिंह पुत्र ओमप्रकाश सिंह निवासी हरैया बुजुर्ग थाना कुबेर स्थान जनपद कुशीनगर ।
3-दीपक यादव पुत्र चन्द्रिका यादव निवासी बढया ठाठर थाना मेंहदावल जनपद संतकबीरनगर ।
4-राकेश यादव पुत्र स्व0 दयाराम यादव निवासी मेहावर थाना मेहदावल जनपद संतकबीरनगर ।
5-भालचन्द्र यादव पुत्र नन्दलाल उर्फ भालू यादव निवासी जमोहरा टोला मदरहवा थाना मेंहदावल जपनद संतकबीरनगर ।
बरामदगी का विवरण –
• 3,11,720 रुपये नकद ( जनपद में लूट के 2,71,720 रुपये मय पर्ची जिसमें पेट्रोल पम्प के सील व साइन व जनपद कुशीनगर में लूट के 40,000रुपये)।
• 01 अदद अवैध पिस्टल बिना मैगजीन ( सतीश यादव पुत्र महेन्द्र यादव उपरोक्त के पास से )।
• 02 अदद मोटरसाइकिल ( 01 अदद अपाचे मोटरसाइकिल रजि0नं0 UP58R4833 गोरखपुर से चोरी की गई, चोरी के दौरान निगरानी में प्रयुक्त 01 अदद स्प्लेन्डर मोटरसाइकिल- भालचन्द्र यादव उपरोक्त के पास से बरामद )।
• 02 अदद लेटर पैड (पेट्रोल पम्प का), 01 अदद एण्ड्रायड मोबाइल फोन (मैनेजर से लूटा गया रेडमी कम्पनी)।
• 01 अदद गमछा( पेट्रोल पम्प कर्मचारी का), लूटा गया तार( डीवीआर/ सीसीटीवी कैमरा का तार देईसाड से अभियुक्त सतीश की निशानदेही पर बरामद ) ।
• अपाचे मोटरसाइकिल से बरामद 01 अदद नम्बर प्लेट व 01 अदद गैस लाइटर पिस्टल ।
अभियुक्तगण का अपराधिक इतिहासः-
अभियुक्त सतीश यादव पुत्र महेन्द्र यादव का अपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0सं0 459/23 धारा 395/412 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना महुली जनपद सन्तकबीरनगर । 2.मु0अ0सं0 350/23 धारा 392 भादवि थाना रामकोला जनपद कुशीनगर ।
अभियुक्त राकेश यादव का अपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0 459/23 धारा 395/412 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना महुली जनपद सन्तकबीरनगर ।
अभियुक्त दीपक यादव पुत्र चन्द्रिका यादव का अपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0 459/23 धारा 395/412 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना महुली जनपद सन्तकबीरनगर ।
2.मु0अ0सं0 350/23 धारा 392 भादवि थाना रामकोला जनपद कुशीनगर ।
अभियुक्त राहुल सिंह पुत्र ओमप्रकाश सिंह का अपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 459/23 धारा 395/412 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना महुली जनपद सन्तकबीरनगर ।
2. मु0अ0सं0 122/23 धारा 323/504/506 भादवि थाना कुबेर स्थान जनपद कुशीनगर ।
3.मु0अ0सं0 284/17 धारा 308/323/504/506 भादवि थाना कुबेर स्थान जनपद कुशीनगर ।
4.मु0अ0सं0 350/23 धारा 392 भादवि थाना रामकोला जनपद कुशीनगर ।
अभियुक्त भालचन्द यादव पुत्र नन्दलाल का अपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 459/23 धारा 395/412 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना महुली जनपद सन्तकबीरनगर ।
2. मु0अ0सं0 418/22 धारा 323/342/504/506 भादवि थाना मेहदावल जनपद सन्तकबीरनगर ।
3.मु0अ0सं0 350/23 धारा 392 भादवि थाना रामकोला जनपद कुशीनगर ।
संक्षिप्त विवरण –
अभियुक्तों द्वारा पूंछताछ में बताया गया कि हम सभी का एक संगठित गिरोह है, जिसका गैंगलीडर सतीश यादव पुत्र महेन्द्र यादव उपरोक्त है । उसी के योजना के मुताबिक हम लोग विभिन्न जनपदों में घूम घूमकर लूट व चोरी की घटनाएं करते हैं, तथा चोरी एवं लूट की रकम को बराबर बराबर आपस में बांट लेते हैं । दिनांक 05.09.2023 को जनपद कुशीनगर में रामकोला थाने के चन्दनपुर चौराहा से हम लोगों द्वारा असलहा दिखाकर बडौदा यूपी बैंक के ग्राहक सेवा केन्द्र से 60,000 रुपये की लूट किया गया था । बरामद बिना नम्बर सफेद अपाची मोटरसाइकिल सतीश यादव, भालचन्द्र व राहुल ने मिलकर करमैनी शिवमन्दिर थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर से दिनांक 13/14.08.2023 को चोरी किया था ।
पूछताछ के क्रम में अभियुक्त सतीश यादव उपरोक्त ने बताया कि दिनांक 07.09.2023 को राहुल सिंह के साथ अपने मौसी के लडके दीपक यादव से मिला तथा उसने अपने दो दोस्तों राकेश यादव व भालचन्द्र यादव को बुलाया जो मेरे साथ मिलकर पूर्व में भी घटनाएं कर चुके हैं । भारी लूट करने के इरादे से पेट्रोल पम्पों पर लूट करने हेतु गूगल मैप की मदद से सुनसान इलाके में स्थित पेट्रोल पम्पों को सर्च किया । गूगल मैप के सहारे मैने सेनानी फिलिंग पम्प घोरहट को लूटने के लिए चिन्हित किया क्योंकि यह पेट्रोल पम्प महुली लालगंज मार्ग पर सूनसान इलाके में पडता है जहां लोगो का आवागमन कम होता है । इस घटना के समय भालचन्द्र यादव अपने स्पलेन्डर मो0सा0 से सडक पर मौजूद रहकर स्थिति की निगरानी कर रहा था तथा चार लोग अपाची मोटरसाइकिल से पम्प के अन्दर गये थे । मौका मिलते ही हम लोगों ने पेट्रोल पम्प पर धावा बोल दिया तथा पेट्रोल पम्प के काउन्टर में रखे हुए नगदी को वहां मौजूद कर्मचारियों को पिस्टल दिखाकर लूट लिया तथा वहां मौजूद कर्मचारी से गमछा छीनकर नोट की गड्डियों को उसी गमछे में बाधंकर लेकर फरार हो गये । सतीश यादव ने बताया कि भागते समय मैने पम्प पर लगे सीसीटीवी कैमरे का वायर नोच लिया था जो रास्ते में हमनें देईसाड के पहले सडक के किनारे भागते समय फेंक दिया था ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण
सर्विलांस टीम प्रभारी सर्विलांस सेल निरीक्षक दीपक दूबे, हे0का0 प्रदीप कुशवाहा, हे0का0 अभय़ उपाध्याय, का0 अमरजीत मौर्या ।
एसओजी टीम प्रभारी एसओजी टीम निरीक्षक श्रीप्रकाश यादव, हे0का0 बृजकिशोर गुप्ता , हे0का0 ओमप्रकाश यादव, का0 अनिल कुमार साहनी, का0 अरविन्द यादव, का0 दीपक सिह, का0 सर्वेश कुमार मिश्र।
थाना महुली प्रभारी निरीक्षक थाना महुली भगवान सिंह, वरि0उ0नि0 थाना महुली अमित कुमार कुशवाहा, उ0नि0 विनोद कुमार यादव , उ0नि0 बृजमोहन सिंह व उ0नि0 अमरेश गिरी, कां0 अजय राणा, कां0 संघरत, हे0कां0 चालक श्रवण कुमार यादवशामिल रहे।