पेड़ के नीचे दबने से युवक की मौत

 

रिपोर्ट
गौरव गुप्ता
लखीमपुर-खीरी संदेश महल समाचार

थाना नीमगांव क्षेत्र के खड़गपुर मोड़ पर पेड़ गिरने से दबकर एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताते चलें कि थाना नीमगांव क्षेत्र के सुजौलापुर गांव मे खड़गपुर मोड़ पर एक युवक का शव पेड़ के नीचे दबा मिलने पर वहां ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्राम प्रधान ने इसकी सूचना पुलिस को दी। प्रभारी निरीक्षक राजकरन शर्मा मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से शव पेड़ के नीचे से निकलवाया जिसकी पहचान न होने पर आस पास के ग्रामीणों को बुलवाया तो क्षेत्र के लिए गोकरन ने मृतक की पहचान अपने 26 वर्षीय पुत्र आकाश सिंह के रूप में की। उन्होंने बताया कि उनका पुत्र आकाश सिंह बृहस्पतिवार शाम को घर से लालहनपुर तिराहा जाने की बात कहकर गया था। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मृतक आकाश सिंह की मौत घर वापस जाते समय तेज हवा के साथ बारिश में पेड़ गिरने से उसके नीचे दबने से हुई है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

error: Content is protected !!