पेड़ पर चढ़ा तेंदुआ दिन भर बना रहा तमाशबीन शाम उतर कर भाग निकला

 

रिपोर्ट/- अजय कुमार सिंह बाराबंकी संदेश महल समाचार

तेंदुआ को नीचे उतारकर पकड़ने के लिए वन विभाग व पुलिस की टीम ने घंटों प्रयास किया लेकिन रात के अंधेरे में नीचे उतरकर नदी की ओर भाग निकला।
इलाके में तेंदुुआ की आमद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। देखने के लिए सुबह से शाम तक पेड़ के आसपास सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा रही।सुबह करीब आठ बजे पेड़ पर चढ़ा तेेंदुआ देर शाम तक नीचे नहीं उतरा था। वह कभी पेड़ से थोड़ा नीचे आता,फिर एक डाल से दूसरी डाल पर चला जाता।यही कर रहा था। पेड़ की सबसे ऊंची जिस डाली पर तेंदुआ बैठा था वह टूटकर गिर गई लेकिन तेंदुआ पेड़ से नहीं उतरा। उसे पकड़ने के लिए जाल व पिंजड़ा लगाया गया था।
गौरतलब हो कि थाना मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र के ग्राम अकंबा मजरे बसारी में साढ़े सात बजे रामबिलास के मिर्च के खेत में तेंदुआ लेटा हुआ था। इस बीच खेत गए लोगों ने तेंदुआ को देखा और शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर तेंदुआ भागकर सोनू के खेत में लगे यूकेलिप्टस के पेड़ पर चढ़ गया। तेंदुआ को देख ग्रामीणों में दहशत का माहौल हो गया है। तेंदुआ के पेड़ पर चढ़ने की सूचना देने के बाद मौके पर पुलिस व वन विभाग के दो सिपाही तो आए लेकिन विभाग का कोई अधिकारी चार घंटे तक मौके पर नहीं पहुंचा। इसके बाद जब अफसर पहुंचे तो उसे नीचे उतारने के लिए काम तेज किया जा सका। इधर आसपास के गांवों में जिसको भी तेंदुआ के पेड़ पर चढ़े होने का पता चलता वह सीधे मौके पर पहुंच जा रहा था। तेंदुआ को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लगी रही। जिस पेड़ पर तेंदुआ बैठा था वन विभाग द्वारा उसके चारों तरफ जाल लगाकर पिंजड़ा रख दिया गया था। बस लोग तेंदुआ के पेड़ से नीचे उतरने का इंतजार कर रहे थे। शाम को अंधेरा होने के बाद रात करीब नौ बजे जब पेड़ के आसपास लोगों की भीड़ कम हुई तो तेंदुआ पेड़ से नीचे उतरकर नदी की ओर भाग गया।
कैमरे में कैद करने के लिए जुटे लोग
मिर्च के खेत से भागने के बाद तेंदुआ पेड़ पर सबसे ऊपर जाकर बैठ गया। उसको जिंदा देखने के लिए ग्रामीणों का हुजूम मौके पर पहुंच गया। लोग तेंदुआ की फोटो अपने मोबाइल में कैद करने की होड़ लगाए हुए थे। सुबह से लेकर रात तक लोग वहां से हटने का नाम नहीं ले रहे थे।विधायक साकेंद्र वर्मा मौके पर पहुंचे और उन्होंने दूरबीन से तेंदुआ देखने का प्रयास किया। इसके साथ ही उसे सकुशल नीचे उतरवाकर जंगल में छोड़ने के निर्देश वन विभाग के अफसरों को दिए।
ड्रोन कैमरे को पंजा मारकर नीचे गिराया
तेंदुआ को पकड़ने के लिए एनके सिंह, रेंजर फतेहपुर पीके सिंह, देवा रेंज के मयंक सिंह, रामनगर रेंजर सुबोध शुक्ला, रामसनेहीघाट रेंजर मोहित श्रीवास्तव की टीम लगी रही। तेंदुआ कभी इस पेड़ से उस पेड़ तो कभी उस पेड़ से इस पेड़ पर विचरण कर रहा था। तेंदुआ जब पेड़ से नहीं उतरा तो वन विभाग ने ड्रोन कैमरा उड़ाकर उसे नीचे उतारने का प्रयास किया। कैमरा तेंदुआ से टच भी हुआ तो उसने ड्रोन पर पंजा मारकर नीचे गिरा दिया लेकिन वह नीचे नहीं उतरा।
वन विभाग की मानें तो यह तेंदुआ युवा था, लेकिन नर है या मादा इस बात का पता नहीं लग सका। बताया जा रहा है कि करीब 50 फिट ऊपर पेड़ पर यह बैठा हुआ था। जिस पेड़ पर तेेंदुआ बैठा था उसके आसपास पांच-छह पेड़ और लगे हैं। ऐसे में तेंदुआ एक पेड़ से दूसरे पेड़ पर भी पहुंचा जा रहा था।
तेंदुआ को कोई नुकसान न होने पाए वन कर्मी इसका भी ख्याल रख रहे थे। तेंदुआ पकड़ने के लिए किसी दूसरे जिले से कोई टीम नहीं बुलाई गई थी। फिलहाल वन विभाग की चार टीमें ही सक्रिय रहीं। प्रयास किया जा रहा था कि तेंदुआ खुद नीचे आ जाए। यदि वह नीचे नहीं उतरता तो उसे खाने-पानी का लालच भी दिया जाता। तेंदुआ सीतापुर जिले के महमूदाबाद इलाके में सक्रिय था वहां से सरयू व सिमली नदी के कछार से होकर यहां आया था। फिलहाल तेंदुुआ भूखा नहीं था इसके चलते वह नीचे नहीं आ रहा था। इसे पकड़ने के लिए पेड़ के नीचे चारों तरफ जाल बिछाया गया था। पास में पिंजड़ा भी रखा गया था।
देर रात जब ग्रामीणों की भीड़ कम हुई तो टीम ने पेड़ को हिला-डुलाकर उसे नीचे उतारने का प्रयास किया। इसी बीच रात करीब नौ बजे वह नीचे उतरकर नदी की ओर भाग गया।

 

error: Content is protected !!