पेप्सिको इंडिया ब्रैंड स्टिंग और टेरी ने मिलकर शुरू की ‘लाइटिंग ए बिलियन लाइव्‍स’ की पहल

रिपोर्ट /- प्रताप सिंह मथुरा संदेश महल समाचार

मथुरा, पेप्सिको इंडिया की एनर्जी ड्रिंक स्टिंग® ने विनिंग विद pep+ विज़न के अनुरूप, टेरी के साथ भागीदारी कर अपनी तरह की एक अनूठी पहल के जरिए उत्‍तर प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में रह रहे लोगों के जीवन को ग्रीन एनर्जी से सशक्‍त बनाने की शुरुआत कर दी है। टेरी के ‘लाइटिंग ए बिलियन लाइव्‍स’ पायलट प्रोजेक्‍ट के अंतर्गत, मथुरा में पायलट की शुरुआत हो गई है जिसके जरिए 3000 से अधिक लोगों की पहुंच नवीकरणीय ऊर्जा तक होगी और क्षेत्र के सस्‍टेनेबल विकास के लिए इनोवेटिव सॉल्‍यूशंस तैयार किए जाएंगे।
उत्‍तर प्रदेश सरकार में माननीय गन्‍ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री श्री लक्ष्‍मी नारायण चौधरी ने मथुरा के छाता ब्‍लॉक में आयोजित एक खास समारोह में इस पहल का उद्घाटन किया। इस अवसर पर श्वेता सिंह, उप प्रभागीय न्यायाधीश, मथुरा, श्री विजय कुमार अग्गरवाल, बी.डी.ओ, छाता ब्लॉक, श्री महेन्दर सिंह चौधरी, छाता ब्लॉक प्रमुख, श्री हेमराज सिंह, जिला परिषद सदस्य, छाता ब्लॉक, श्री नरदेव सिंह चौधरी, विनीत शर्मा, कैटेगरी डायरेक्‍टर – माउंटेन ड्यू एंड स्टिंग, पेप्सिको इंडिया, राहुल शर्मा, एसोसिएट डायरेक्‍टर, गवर्नमेंट अफेयर्स, पेप्सिको इंडिया, तथा डॉ अमित कुमार ठाकुर, हैड – सीएसआर, टेरी भी उपस्थित थे।

इस पहल के तहत्, ग्रामीण समुदाय के लिए एक क्‍लीन एनर्जी कुकिंग – आधारित टैक्‍नोलॉजी ‘इंटीग्रेटेड डॉमेस्टिक एनर्जी सिस्‍टम (आईडीईएस) को स्‍थापित किया जाएगा और इसे प्रत्‍येक घर के लिए उपलब्‍ध कराया जाएगा। इस टैक्‍नोलॉजी के जरिए हर दिन 4 से 5 घंटे तक कुकिंग ऑपरेशन जारी रह सकते हैं। यह घरेलू उत्‍सर्जन को कम कर इंडोर प्रदूषण के मौजूदा स्‍तर में लगभग 30% तक कमी लाता है। इस प्रोजेक्‍ट को टेरी प्रोफेशनल्‍स द्वारा लागू किया जाएगा जो इस प्रकार की पहल को आगे बढ़ाने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं, साथ ही, इसमें यूपी स्‍टेट रूरल लाइवलीहुड मिशन (यूपीएसआरएलएम) समेत स्‍थानीय उद्यमियों और खासतौर से स्‍थानीय महिलाओं की भी सक्रिय भागीदारी होगी। यह भागीदारी मथुरा में स्‍थानीय स्‍तर पर क्‍लीन एनर्जी टैक्‍नोलॉजी सॉल्‍यूशंस को बड़े पैमाने पर अपनाने में भी महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

उत्‍तर प्रदेश सरकार में माननीय गन्‍ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री श्री लक्ष्‍मी नारायण चौधरी ने कहा, ”उत्‍तर प्रदेश सरकार का मानना है कि पर्यावरण-अनुकूल नीतियां और प्रोजेक्‍ट राज्‍य के संपूर्ण विकास की दृष्टि से अहम् हैं। हमें उम्‍मीद है कि इस पहल से आने वाले समय में हजारों लोगों के जीवन पर सकारात्‍मक रूप से प्रभाव पड़ेगा। हम अपने राज्‍य में अधिकाधिक कंपनियों को आगे बढ़कर नए तथा इनोवेटिव टैक्‍नोलॉजी आधारित समाधानों को लाने के लिए प्रेरित करते हैं।”

श्वेता सिंह, उप प्रभागीय न्यायाधीश, मथुरा ने कहा, ”हम पेप्सिको और टेरी द्वारा मथुरा में बड़े पैमाने पर अत्‍याधुनिक क्‍लीन एनर्जी सॉल्‍यूशंस अपनाने की पहल से काफी उत्‍साहित हैं। हमें भरोसा है कि हमारे शहर को न सिर्फ इन ग्रीन एनर्जी सॉल्‍यूशंस से फायदा पहुंचेगा बल्कि वह राज्‍य के अन्‍य क्षेत्रों के लिए भी अनुकरणीय बनेगा।”
इस पहल को हब-एंड-स्‍पोक मॉडल के तौर पर लागू करने की योजना है जिसमें एक केंद्रीकृत असेंबली और वितरण सुविधा को छाता ग्रामीण क्षेत्र में स्‍थापित किया गया है जिसका स्‍वामित्‍व और प्रबंधन ऊर्जा उद्यमी द्वारा किया जाएगा और जिसे इस पूरे सिस्‍टम की संपूर्ण जानकारी होगी। इस ऊर्जा उपक्रम को किसी स्‍थानीय उद्यमी (महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी) द्वारा संचालित किया जाएगा जो इन नवीकरणीय ऊर्जा डिवाइसों की बिक्री तथा सर्विसिंग से आजीविका के साधन जुटा सकें। इस टैक्‍नोलॉजी को उन घर-परिवारों के परिसर में स्‍थापित किया जाएगा जो ऐसा करने के इच्‍छुक होंगे तथा टेरी द्वारा स्‍थानीय तकनीशियनों (ईई) की मदद से उन्‍हें दैनिक परिचालन एवं रखरखाव का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। ये प्रशिक्षित तकनीशियन आफ्टर-सेल सर्विस और सस्‍टेनेबिलिटी सुनिश्चित करेंगे। ग्रीन एनर्जी टैक्‍नोलॉजी पर आधारित यह प्रोग्राम कम सुविधाप्राप्‍त तबकों के लिए भरोसेमंद लास्‍ट-माइल इलैक्ट्रिसिटी सप्‍लाई कर उन्‍हें सशक्‍त बनाएगा और इस प्रक्रिया में 480 से अधिक घर-परिवार सकारात्‍मक रूप से प्रभावित होंगे।

error: Content is protected !!