रिपोर्ट
प्रवीन कुमार
मैनपुरी संदेश महल समाचार
थाना बेवर क्षेत्र के गांव हीरापुर निवासी विवाहिता नीतू की गला घोंटकर हत्या की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हो चुकी है। पुलिस ने पिता की तहरीर पर ससुरालीजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दिया है।
गौरतलब हो कि उत्तर प्रदेश के जनपद औरैया के नगला विशुना निवासी राजेश कुमार की 22 वर्षीय बेटी नीतू का विवाह लगभग एक वर्ष पूर्व गांव हीरापुर निवासी रोहित के साथ हुई थी। जिसकी संदिग्धावस्था में मौत हो गई थी।मायके पक्ष ने ससुरालीजनों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया था।बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा दिया था। रिपोर्ट में नीतू की मौत गला दबाकर किए जाने की बात सामने आई है। इसके बाद पुलिस ने पिता की तहरीर पर पति रोहित, देवर राजवीर, कृष्णा, सास मिथलेश,ससुर नाहर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह सिरोही ने बताया कि मामले में विपक्षियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।