प्यार चढ़ा परवान तो रूखसार ने हिंदू धर्म अपनाकर मंदिर में लिए सात फेरे

जयप्रकाश रावत
सीतापुर संदेश महल समाचार

प्यार परवान चढ़ा तो रूखसार ने हिंदू धर्म अपनाकर मंदिर में सात फेरे लेकर एक दूजे के हो गए। मामला मुस्लिम समुदाय की एक युवती का है। जिसने शुक्रवार को मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से एक हिंदू युवक से शादी की है। इस दौरान बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ता और गांव के संभ्रांत लोग भी मौजूद रहे।
परसेंडीपुरवा निवासी रुखसार (18) का रेउसा के बम्हनावा गांव निवासी मंजीत के साथ काफी समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। रुखसार और मंजीत एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे। रुखसार ने शुक्रवार सुबह बम्हनावा गांव में बने मंदिर परिसर में हिंदू रीति रिवाज से मंजीत से विवाह कर लिया।

error: Content is protected !!