रिपोर्ट
अनुज कुमार शुक्ला
सीतापुर संदेश महल समाचार
सीतापुर आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे भारत का अमृत महोत्सव अभियान के अन्तर्गत आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, कृषि सहकारिता एवं किसान कल्याण विभाग भारत सरकार द्वारा पूरे देश में दिसंबर 2021 के प्रथम सप्ताह को प्रधानमन्त्री फसल बीमा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है योजनावधि में फसल बीमा कंपनी के प्रतिनिधि एवं कृषि विभाग के कर्मचारियों द्वारा विकास खण्ड/न्याय पंचायत स्तर पर बैठक/कैंप का आयोजन कर योजना का प्रचार-प्रसार एवं किसान भाइयों की शंकाओं का त्वरित समाधान किए जाने के साथ ही जनपद स्तरीय बैठक/कैंप में जनपद के 5 सर्वाधिक क्षतिपूर्ति प्राप्त करने वाले कृषकों को सम्मानित भी किया जाएगा।प्रचार वाहनों को जिलाधिकारी महोदय द्वारा हरी झण्डी दिखाकर प्रधानमंत्री फसल बीमा सप्ताह का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर उप कृषि निदेशक सीतापुर, जिला कृषि अधिकारी के साथ ही फसल बीमा कम्पनी के जनपदीय प्रतिनिधि एवं कृषि विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। यह सभी प्रचार वाहन अपने निर्धारित रोड-मैप के अनुसार जनपद के विकास-खण्डों/न्याय पंचायतों/ग्राम पंचायतों में भ्रमण करते हुए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार तथा योजना के सम्बन्ध में कृषकों की जिज्ञासाओं का समाधान करेंगे। जिलाधिकारी महोदय द्वारा बताया गया कि अभियान अवधि में शासन की मंशानुरूप कार्यक्रमों का आयोजन कराते हुए योजना के अन्तर्गत किसानों की सहभागिता को बढ़ाया जाएगा।