प्रत्येक घर गली मोहल्लों में जा रहे साकेत मिश्र व उनके कार्यकर्ता

 

रिपोर्ट
सूर्य प्रकाश मिश्र
सीतापुर संदेश महल समाचार

सीतापुर गरीबों के मसीहा कहे जाने वाले साकेत मिश्र ने निर्दलीय नामांकन करने के बाद से हर गली मोहल्लों में साकेत मिश्रा और उनके कार्यकर्ता लगातार जोश और लगन के साथ दिखाई दे रहे हैं और आज हर हाल में जितने का भी प्रयास किया जा रहा है लोगो का कहना है की ये साकेत मिश्र की ये लड़ाई नही बल्कि समस्त सीतापुर की जनता की लड़ाई हैं।

और ये फेसबुक और ट्विटर व्हाट्सएप व अन्य सोशल मीडिया नेटवर्क पर निरंतर लोग एक से एक पोस्ट डाल कर साकेत मिश्र के प्रति लोगों का उत्साह बढ़ा रहे हैं। उन्होंने बताया मैंने विगत 21 वर्षों तक अनवरत सीतापुर जनपद की सेवा करने वाले जनप्रिय समाज सेवक साकेत मिश्रा जी ने अपने अपार जनसमूह के साथ सीतापुर सदर विधानसभा 146 से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन किया नामांकन करके लौट रहे श्री मिश्र जी से जब पत्रकारों से ने पूछा कि आपकी लड़ाई किससे है तो उन्होंने बताया कि हमारी लड़ाई सिर्फ सीतापुर के दलालों से हैं जो हमारे सीतापुर को दीमक की तरह वर्षों से खा रहे हैं तथा भोली भाली और गरीब जनता का खून चूस रहे हैं अगर जनता ने साथ दिया तो इस बार इन सभी को मैं नंगा कर दूंगा उन्होंने कहा कि अभी तक ना तो हमारे सीतापुर में ट्रामा सेंटर का निर्माण हो पाया है ना तो कोई मेडिकल कॉलेज है हमारा सीतापुर आज भी मूलभूत आवश्यकताओं से उपेक्षित है सत्ता में बैठे तथाकथित लोग अपनी जेबे भरने में लगे हुए हैं श्री मिश्रा जी से जब पत्रकारों ने पूछा कि क्या भारतीय जनता पार्टी आपके साथ है तो उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का हर एक कार्यकर्ता मेरे साथ है तो कि जिसको भारतीय जनता पार्टी से प्रत्याशी बनाया गया है वह तो भारतीय जनता पार्टी का है ही नहीं वह तो समाजवादी पार्टी के द्वारा लाया गया है खरीद-फरोख्त हुई है इसलिए इस बार सीतापुर जनपद में दो सपाइयों से मेरी लड़ाई है एक उन्होंने राधेश्याम जायसवाल का नाम लिया और दूसरा राकेश राठौर गुरु जो भाजपा से प्रत्याशी है श्री मिश्रा ने बताया कि सीतापुर की जनता ने इस प्रत्याशी को अस्वीकार कर दिया है श्री मिश्र जी ने आगे बताते हुए कहा कि इस बार का चुनाव सीतापुर की जनता अपने अधिकारों के लिए लड़ रही है इस बार का चुनाव सीतापुर की जनता अपने हक की लड़ाई के लिए लड़ेगी और चुनाव आप सभी जीतोगे भी और श्री मिश्र जी व उनके कार्यकर्ता नामांकन करने के बाद से हर गली मोहल्लों में प्रत्येक घर घर जा रहे हैं।

error: Content is protected !!