प्रधानमंत्री द्वारा स्वरोजगार योजना के तहत 25 अगस्त से नामांकन शुरू

 

पवन कुमार
भोगांव मैनपुरी संदेश महल समाचार

उपायुक्त उद्योग ने बताया कि परम्परागत व्यवसाय, उद्योग धंधों को और अधिक विकसित करने के लिये केन्द्र सरकार द्वारा उ.प्र. सरकार की विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना की तर्ज पर प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना दि. 17 सितम्बर से लागू की जा रही है, योजनान्तर्गत आनलाइन आवेदन, रजिस्टेशन दिनांक 25 अगस्त से शुरू हैं, इसमें कुल 18 परम्परागत टेंडर यथा- कारपेन्टर, नाव बनाने वाले, अस्त्र बनाने वाले, लोहार, ताला बनाने वाले, हथौड़ा व टूलकिट निर्माता, सुनार, कुम्हार, मूर्तिकार, मोची, राजमिस्त्री, डलिया, चटाई, झांव बनाने वाले, पारम्परिक गुड़िया और खिलौने बनाने वाले, नाई, मालाकार, धोबी, दर्जी, मछली का जाल बनाने वाले आदि को सम्मिलित किया गया है, दि. 17 सितम्बर को मा. प्रधानमंत्री जी द्वारा योजना को पूरे देश में लॉन्च किया जायेगा उन्होने बताया कि योजनान्तर्गत जिलाधिकारी द्वारा गठित कमेटी द्वारा पात्र अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा, योजनान्तर्गत चयनित आवेदक को वाउचर दिया जायेगा, जिससे वह 15 हजार रूपये तक की टूल किट खरीद सकेगे एवं एक आई.डी. कार्ड तथा प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा, पहली बार में आवेदक को एक लाख रुपए का ऋण पांच फीसदी व्याज पर दिया जिसको 18 माह में जमा करना होगा, इसके बाद 02 लाख रूपये का ऋण भी मिलेगा, जिसको भी समय सीमा में जमा करना होगा।

error: Content is protected !!