रेनू तिवारी
कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने देश में तबाही मचा दी है। ऐसे में देश की सेनाएं इस महामारी से निपटने और लोगों की जान बचाने के लिए युद्ध स्टर पर काम कर रही हैं। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आर्मी चीफ मुकुंद नरवणे से मुलाकात की। सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे से पीएम ने मुलाकात की और कोरोना वायरस से निपटने के लिए राहत कार्यों की समीक्षा की है। कोविड 19 से युद्ध में भारतीय सेना प्रमुख भूमिका निभा रही है। ऑक्सीजन से लेकर ऑस्पताल तक बनाने में सेना लगी हुई है। जमीनी स्तर पर उतर कर सेना के जवान लोगों की मदद कर रहे हैं।