प्रधानाचार्य ने अभिभावकों को घर पर शिक्षा देने की दिलाई सपथ

रिपोर्ट
शुकुल कुमार
पिसावा सीतापुर संदेश महल समाचार

उत्तर प्रदेश के जिला सीतापुर अंतर्गत शिक्षा क्षेत्र पिसावा के प्राथमिक विद्यालय करमलकुईया में गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रधानाचार्य ने अभिभावको को कोविंड 19 के चलते अपने अपने बच्चों घर पर शिक्षा देने की दिलाई सपथ। कहां कि यदि आप सभी लोगों का सहयोग मिलेगा तो बच्चों के शिक्षा स्तर में बेहतर निखार आयेगा।कोरोना काल के कारण बच्चें लगातार विद्यालय न आने के कारण पाठ्यक्रम का चक्र टूट गया है।जिसे हम सभी लोग मिलकर इस तरह की पहल के साथ बच्चों के शिक्षा स्तर में सुधार लाने में मददगार साबित हो सकते हैं।

error: Content is protected !!