रिपोर्ट/- विमलेश पांडेय लखीमपुर-खीरी संदेश महल समाचार
लखीमपुर-खीरी की तहसील मितौली क्षेत्र की ग्राम पंचायत नेनैपारा अंतर्गत प्रधान ने जबरन भूमिधारी के खेत से चकमार्ग का निर्माण करवा दिया। पीड़ित ने मामले को लेकर प्रशासन के आला हुक्मरानों को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है किन्तु यहां वहीं कहावत चरितार्थ हो रही है,अंधेर नगरी चौपट राजा वाली, पीड़ित न्याय के लिए दर दर ठोकरें खा रहा है। प्रशासन सिर्फ उसे तहसील ब्लाक के चक्कर लगवा रहा है। जबकि हकीकत यह है कि ग्राम प्रधान की दबंगई के आगे प्रशासन भी बौना साबित हो रहा है।

भूमिधारी पीड़ित के अनुसार जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक,उपजिलाधिकारी, सम्पूर्ण समाधान दिवस में दिए गए शिकायती पत्र में पीड़ित वीरेंद्र कुमार पुत्र रामनरेश ग्राम लाहौरी नगर लखीमपुर खीरी ने बताया कि उसने भूमि नैनेपारा मैं खरीदी थी।जिसकी गाटा संख्या 69/1.319 हे. रकबा का 1/2भाग विक्रय पत्र लिखवाया था जिस पर ग्राम प्रधान ने अपने दबंगई से चकमार्ग का निर्माण करवा दिया है। जबकि वहां नक्शे पर कोई चक मार्ग अंकित नहीं है। शिकायत के बाद हल्का लेखपाल को जांच करके समस्या का समाधान करने के लिए आदेशित किया गया था। किंतु प्रशासन की खाऊ कमाऊं नीति के चलते 8 महीने से पीड़ित को बराबर दौड़ाया जा रहा है।
हकीकत तो यह है कि हल्का लेखपाल सहित प्रशासन के आला अधिकारियों को सब कुछ पता है कि पीड़ित पक्ष के दस्तावेज सही है फिर भी आज कल करते करते सालों गुजरने को होने वाला है फिर भी न्याय नहीं मिल पा रहा है। योगी राज़ में बाबा का बुलडोजर मशहूर है।अब देखना है कि पीड़ित की जमीन पर कब बाबा का बुलडोजर चलता है और पीड़ित को न्याय मिल पाता है।