प्रधान पुत्र पर मिठाई में नशीला पदार्थ मिलाकर दुष्कर्म कर ब्लैकमेल किए जाने का आरोप

धनंजय मिश्रा
सूरतगंज (बाराबंकी) संदेश महल
मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र की एक महिला ने प्रधान पुत्र पर मिठाई में नशीला पदार्थ मिलाकर दुष्कर्म करने, अश्लील वीडियो बनाकर एक वर्ष तक ब्लैकमेल किए जाने का आरोप लगाया है। वहीं प्रधान पर धमकाने का आरोप है। मामले में एसपी के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र की एक महिला ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि ग्राम पंचायत के प्रधान सुरेश चंद्र जायसवाल के पुत्र अंशुल मई 2022 में घर पर मिठाई लेकर आया था और प्रसाद बताकर सेवन करा दिया था। मिठाई खाने के बाद वह अचेत हो गई थी। मौके का फायदा उठाकर अंशुल ने उसके साथ दुष्कर्म किया और वीडियो भी बना लिया। होश में आने पर शिकायत करनी चाही तो अंशुल ने वीडियो दिखाकर धमकाया और किसी से कुछ भी बताने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देर शांत करा दिया। इसके बाद अगस्त 2023 में अंशुल ने अपने साथियों के साथ संभोग करने का दबाव बनाया तो महिला ने अपने पति को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दे दी। वहीं प्रधान पर महिला ने धमकाने का आरोप लगाया है। महिला की शिकायत पर एसपी दिनेश कुमार सिंह ने थाना प्रभारी को जांच कर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए।
थानाध्यक्ष अनिल सिंह ने बताया कि अंशुल और उसके पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

error: Content is protected !!