रिपोर्ट
सूर्य प्रकाश मिश्र
सीतापुर संदेश महल समाचार
प्रधान सहित पंचायत के अन्य पदों के लिए तीन मार्च को प्रकाशित किए गए अनंतिम आरक्षण पर आपत्तियां प्राप्त की गईं। चार से आठ मार्च तक डीपीआरओ व सभी ब्लाक के दफ्तर में ये आपत्तियां दर्ज की गईं। चार पदों के लिए 1277 आपत्तियां दर्ज की गई हैं। इसमें सर्वाधिक 1191 आपत्तियां प्रधान पद के लिए दर्ज की गई हैं।
इन आपत्तियों में जिला पंचायत की 42, क्षेत्र पंचायत की 27 और ब्लॉक प्रमुख की 17 आपत्तियां दर्ज की गई हैं। जिला पंचायत राज दफ्तर में इन्हें एकत्र किया गया। सभी आपत्तियों का 10 से 12 मार्च तक डीएम की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा परीक्षण व निस्तारण करते हुए अंतिम रूप से सूची तैयार की जाएगी। 13 से 14 मार्च तक आरक्षण की अंतिम सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा।