बाराबंकी संदेश महल
प्रयागराज से लौटे भक्तों ने लोधेश्वर महादेवा में आकर अभरण तालाब में डुबकी लगाकर शिवजी का किया जलाभिषेक मौनी अमावस्या के पावन पर्व पर भक्तों ने प्रयागराज पहुंचकर महाकुंभ के अवसर पर त्रिवेणी में स्नान कर पूजन अर्चन किया। उसके बाद श्री अयोध्या धाम पहुंचकर भगवान रामलला के दर्शन और पूजन किया। वहां से शिवनगरी लोधेश्वर महादेवा पहुंचकर अभरण तालाब में स्नान करके पवित्र होकर शिव दरबार पहुंचकर भगवान शिव जी का बेलपत्र ,धतूरा, बेर, पुष्प, मीठा आदि सामग्रीसे भगवान शिव जी की पूजा अर्चना की। प्रातः काल से यहां पर भक्तों का आना जारी था ।उसके बाद भक्तों ने खिचड़ी का भोग लगाकर प्रसाद ग्रहण किया। इनके साथ बच्चों से लेकर बुजुर्ग महिला पुरुष सभी लोग थे ।हर वर्ष की भांति इस बार भी क्षेत्र से काफी संख्या में भक्तगण प्रयागराज पहुंचकर अमृत स्नान का आनंद उठाया। लोधेश्वर महादेवा में प्रसाद सामग्री की अनेक दुकानें सजी हुई थी।जहां पर लोग अपने घरों के लिए आवश्यक सामग्रियां खरीद रहे थे। प्रसाद के रूप में लाई, दाना,तिल की खुटिया ,सिंदूर ,बिंदी, कंगन,अंगूठी,माला आदि चीजे खरीद कर अपने साथ ले जाते हैं। जिसे प्रसाद के रूप में अपने यहां वितरण करते हैं ।प्रयागराज से स्नान करके वापस आए जगदीश कुमार शुक्ला,चंद्रेश,बाबा रामनाथ जी महाराज माया सिंह सेंगर मुन्नू बाबा सुरेश पराग यादव सहित अनेक लोगों ने बताया कि वहां की व्यवस्था बहुत ही अच्छी थी। लेकिन भीड़ अधिक होने के कारण अव्यवस्था फैल गई। जिससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ी ।हम लोगों का स्नान भी बहुत अच्छे ढंग से हुआ और दर्शन पूजन भी हुआ। कोई परेशानी नहीं हुई।जो लोग कैंप के अलग रुके थे उन्हें परेशानी झेलनी पड़ी।