विमलेश पांडे लखीमपुर-खीरी संदेश महल समाचार
लखीमपुर खीरी आबकारी आयुक्त उप्र के आदेश, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, एसपी संजीव सुमन के दिशा निर्देश, डीईओ कुलदीप दिनकर के नेतृत्व में आगामी दीपावली त्योहार में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री, परिवहन पर अंकुश लगाये जाने हेतु प्रशासन, पुलिस, आबकारी विभाग की संयुक्त टीमें विशेष प्रवर्तन अभियान चला रही है।
डीईओ कुलदीप दिनकर ने बताया कि त्योहारों पर अवैध शराब का धंधा रोकने के लिए प्रवर्तन टीमों का गठन किया गया है। डीएम-एसपी के निर्देश पर अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाते हुए विभाग ने जनपद में दबिश देकर जनपद में कुल 06 अभियोगो को पंजीकृत किया। 84 लीटर अवैध कच्ची शराब एवं 1.5 अवैध नेपाली देशी शराब और 200 किग्रा लहन बरामद की
गुरुवार को रिमझिम बारिश के बीच जनपद खीरी के आबकारी निरीक्षक केपी सिंह क्षेत्र 4 पलिया ने मय स्टाफ ग्राम खजुरिया थाना संपूर्णानगर में दबिश दी। दबिश के दौरान संदिग्ध घर से कच्ची शराब प्लास्टिक के पाउचों में बरामद की एवं इसके साथ आस पास संदिग्ध स्थानों पर तलाशी लेने पर 1.5 लीटर नेपाली शराब पलपल ब्रांड (5 पौवे 300 एम एल) के बरामद किए। मौके पर अवैध शराब बेचने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा। आबकारी निरीक्षक प्रेम सिंह क्षेत्र 5 गोला ने मय स्टाफ ग्राम राधनपुरवा, पकरिया, रामदिनपुरवा, मालपुर, पड़रिया तुला, कौवा खेड़ा, मलुकापुर थाना भीरा में दबिश दी। दबिश में खेतों से कच्ची शराब बरामद की। मौके पर कच्ची शराब के साथ 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। आबकारी निरीक्षक विजय चन्द जायसवाल क्षेत्र 6 मितौली ने मय स्टाफ ग्राम मझिया थाना मैगलगंज में दबिश दी।