रिपोर्ट
सूर्य प्रकाश मिश्र
सीतापुर संदेश महल समाचार
पिसावाँ सीतापुर कस्बे की पूरी माकेर्ट खुली हुई कोविड-19 के नियमों की दुकानदार उडा रहे धज्जिया गौरतलब हो कि मेन जिलेभर में लॉकडाउन का आगाज है। किन्तु बाजार में सरकारी पाबंदियों की धज्जियां उड़ती नजर आईं। दुकानें खुली रहीं, तो सड़कों पर चहल-पहल नजर आई। आलम यह रहा कि कई बार मेन रोड में जाम की भी स्थिति बनी रही। लोग लॉकडाउन के नियमों से बेपरवाह दिखे। किराना दुकान हो या फल-सब्जी की दुकान। कहीं भी सामाजिक दूरी का पालन होता नहीं दिखा। दवा दुकानों पर भी भारी भीड़ उमड़ती रही। इस बीच बाजार में कई प्रतिबंधित दुकानें भी खुली नजर आईं। अबकी बार लॉकडाउन में शटर डाउन कर खरीद-बिक्री का खेल जमकर चल रहा है। लेकिन प्रशासन इसे सख्ती से निपटने में लाचार दिख रहा है। दुकानदारों की मनमानी चरम पर हैं। स्थिति यह है कि जिन दुकानों को सील किया गया है, उसके दुकानदार भी सील तोड़कर दुकान खोलने में जुटे हैं। बावजूद प्रशासन सख्ती बरतने से बाज आ रहा है। हालांकि जिले में कोरोना वायरस संक्रमण पर रोक लगी है। काफी हद तक कोरोना संक्रमितों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है।बावजूद लापरवाही किसी भी वक्त भारी पड़ सकती है। सुबह 8 बजे से 12 बजे दोपहर तक का समय निर्धारित है। लेकिन देखा जाएं, तो शहर में इन पाबंदियों का कम ही असर देखने को मिल रहा है।
हकीकत पर एक नजर


