प्रसिद्ध जंगली नाथ मंदिर पर पूजा अर्चना के बाद स्वच्छता अभियान का शुभारंभ

अशोक अवस्थी
लहरपुर सीतापुर संदेश महल

जिला प्रभारी मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह तथा कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही ने स्वच्छता अभियान के अंतर्गत झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया प्रधान जीतू गोस्वामी कार्यक्रम के आयोजक थे जिन्होंने बेहतर कार्यक्रम कराकर सबको खुश कर दिया प्रभारी मंत्री ने जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा आम जनता को इसका पूरा लाभ मिलना चाहिए जिसके लिए जिम्मेदार नागरिक आगे आकर सभी को लाभ का अवसर देने में सहयोग करें उज्जवला गैस योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि आयुष्मान कार्ड के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया लोकप्रिय विधायक तथा कारागार मंत्री सुरेश राही ने केंद्र और प्रदेश की जनहितकारी योजनाओं को सुचारू रूप से लागू करने के लिए सभी से सहयोग चाहा सुरेश राही पूरे क्षेत्र का सघन संपर्क करके लगातार जनता की समस्याओं का निराकरण करने के लिए प्रयत्नशील रहते हैं जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला ने कहा तमाम जन हितकारी योजनाओं के करण करण भाजपा निरंतर लोकप्रिय हो रही है 22 जनवरी को सभी लोग अपने-अपने गांव में परिवार में दीप उत्सव करके प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा को भव्यता प्रदान करें।कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी अपर जिला अधिकारी जिला विकास अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी मुख्य चिकित्सा अधिकारी उप जिलाधिकारी लहरपुर पुलिस क्षेत्राधिकार खंड विकास अधिकारी खंड शिक्षा अधिकारी कोतवाली प्रभारी लहरपुर तालगांव के साथ ही जिला पंचायत सदस्य अमित भार्गव ब्लॉक प्रमुख उमाशंकर वर्मा सहित कई ग्राम प्रधान बीडीसी सदस्य तथा भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे

error: Content is protected !!