सूरतगंज (बाराबंकी) संदेश महल
रविवार को सूरतगंज स्थित एक निजी अस्पताल में प्रसव के दौरान लापरवाही के आरोपों के बीच एक प्रसूता की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद अस्पताल स्टाफ मौके से फरार हो गया, जिससे परिजनों में आक्रोश फैल गया।
थाना मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र के मॉल मोहरी गांव निवासी रूबी (30), पत्नी शेषपाल को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन सूरतगंज के शिवांशी अस्पताल ले गए थे। ऑपरेशन के जरिए बच्ची का जन्म तो हो गया, लेकिन स्थिति गंभीर होने पर रूबी को लखनऊ रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मृतका के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर लापरवाही और गलत इलाज का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। सूचना पर पुलिस और सीएचसी की टीम मौके पर पहुंची और परिजनों को शांत करने का प्रयास किया। परिजन अस्पताल संचालक मनोज के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे।
स्वास्थ्य विभाग ने घटना को गंभीरता से लेते हुए शिवांशी अस्पताल को नोटिस जारी किया है। जानकारी के अनुसार, पूर्व में भी इस अस्पताल पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से छापा डाला गया था और कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई न होने से लापरवाही जारी रही।
सीएचसी अधीक्षक डॉ. राजर्ष त्रिपाठी ने बताया कि अस्पताल की जांच के लिए टीम भेजी गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी।