प्राथमिक विद्यालय खाफा में आम के पेड़ की हुई नीलामी

 

रिपोर्ट
राम नाथ वर्मा पहला,सीतापुर
संदेश महल समाचार

प्राथमिक विद्यालय खाफा, शिक्षा क्षेत्र पहला,तहसील महमूदाबाद सीतापुर में विद्यालय के सामने आम का पेड़ लगा था जो करीब 6 माह से अधिक समय से सूख गया था।जिसकी नीलामी प्रक्रिया के तहत बोली लगायी गयी।जिसमें बोली के पूर्व नियमानुसार प्रत्येक बोली कर्ता को 500/₹पहले जमानत राशि जमा कराये गये ।बोली कर्ता निम्न है-१- दिनेश कुमार पुत्र ईश्वरदीन निवासी सोंसा ने 6025₹बोली।२-अवधेश पुत्र श्रीपाल निवासी सोंसा ने6050₹बोली।३-बाबादीन पुत्र मंहगू निवासी खन्ता ने6100₹बोली लगाई।अधिकतम बोली 6100₹बाबादीन पुत्र मंहगू के नाम दर्ज की गयी जिसे सर्व सम्मति से तय पाया गया।शेष लोगों को जमानत राशि वापस की गयी।बाबादीन को3दिनों के अन्दर विद्यालय प्रवंध समिति खाफा प्रथम ,इन्डियन बैंक शाखा सिकन्द्राबाद के खाता में सम्पूर्ण धनराशि जमा करनी होगी।समय से धनराशि जमा न करने कर बोली का अधिकार समाप्त हो जायेगा।कार्यवाही के समय विद्यालय के सचिव रमेश चन्द्र ,विद्यालय प्रवंध समिति अध्यक्ष राम जीवन ,विद्यालय प्रवन्ध समिति सदस्य तथा तमाम ग्रामवासी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!