प्राथमिक शिक्षक संघ के नेतृत्व में सीएम को संबोधित ज्ञापन सदस्य विधान परिषद को सौंपा

 

रिपोर्ट
जेपी रावत
बाराबंकी संदेश महल समाचार

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के आवाहन पर उ 0 प्र 0 प्राथमिक शिक्षक संघ बाराबंकी जिलाध्यक्ष डॉ0 राकेश सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं जैसे पुरानी पेंशन बहाली,01 दिसंबर 2008 के बाद पदोन्नत प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय, सहायक अध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय , को 17140 न्यूनतम वेतनमान व प्रधानाध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय , को 18150 न्यूनतम वेतन मान,की वेतन विसंगति को दूर करने,कैशलेस चिकित्सा सुविधा प्रदान करने,मृतक आश्रित के पाल्यों को योग्यतानुसार नियुक्ति प्रदान करने,शिक्षामित्रों व अनुदेशकों को शिक्षक पदों पर समायोजित करने,जनपद के अंदर स्थानांतरण एवं पदोन्नति प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ करने तथा चयन वेतनमान विसंगति को दूर करने हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को संबोधित ज्ञापन जनपद बाराबंकी के सदस्य विधान परिषद राजेश कुमार यादव को दिया।इस अवसर पर उ 0 प्र 0 प्राथमिक शिक्षक संघ बाराबंकी के जिलाध्यक्ष डॉ राकेश सिंह ,जिला मंत्री उमा नाथ मिश्र,जिला कोषाध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ देवेंद्र द्विवेदी,जिला मीडिया प्रभारी अभिषेक सिंह,जय कुमार,उपाध्यक्ष किरन विश्वकर्मा,श्याम किशोर वाजपेई,चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव,अनवार अहमद,संजय पांडे,मनोज कुमार सिंह,पवन कुमार मिश्रा,आदित्य वर्मा, उमेश यादव,आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

error: Content is protected !!