धर्म परिवर्तन न करने पर प्रीत नगर में प्रिया को पति ने उतार दिया मौत के घाट

रिपोर्ट
जेपी रावत
सोनभद्र संदेश महल समाचार

प्रिया सोनी को आखिरकार पति की एक बात न मानने की सजा अपनी जान देकर ही चुकानी पड़ी।प्रिया ने ऐसा कौन सा गुनाह किया था जिसे इस तरह की मौत के मंजर से गुजरना पड़ा। और धोखेबाज पति ने प्रिया की बड़ी ही बेरहमी से कत्ल कर दिया। जबकि प्रिया ने अपने पिया के लिए सब कुछ छोड़ दिया था।
गौरतलब हो कि उत्तर प्रदेश के जिला सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र के प्रीत नगर में तीन दिन पूर्व एक युवती प्रिया सोनी 21 वर्ष की हत्या कर फेंकी गई लाश मिली थी। गुरुवार को घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने हत्यारोपी पति एजाज अहमद व उसके साथी शोएब को बग्घानाला के पास से गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के दौरान मृतक प्रिया की मौत का राजफास हुआ वह वेहद चौंकाने वाला है। प्रिया सोनी ने सबको छोड़कर करीब डेढ़ माह पूर्व प्रिया ने अपने परिवार वालों से बगावत कर उनकी बगैर सहमति के घर के पास रहने वाले एजाज अहमद से शादी कर ली थी।इस डेढ़ माह की मोहब्बत में मौत मिली।
पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि पति एजाज शादी के बाद से ही पत्नी पर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा था, लेकिन वह तैयार नहीं हुई। बाद में एजाज ने दोस्त के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस लाइन सभागार में एसपी ने आगे बताया कि 21 सितंबर को प्रीत नगर मेें
वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग के पश्चिम पटरी पर झाड़ियों में ढंक कर रखी गई एक युवती की सिर कटी लाश मिली थी। 22 सितंबर को मृतका की शिनाख्त प्रिया सोनी पुत्री लक्ष्मी नारायण सोनी निवासी प्रीतनगर के रूप में हुई थी। मामले में अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। एएसपी ओपी सिंह, सीओ राजकुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में तीन टीमें घटना का खुलासा करने के लिए लगाई गई थीं। बुधवार को घटनास्थल के अगल-बगल वाराणसी से बुलाए गए डाग स्क्वॉड और पुलिस टीम ने छानबीन की तो करीब 100 मीटर दूर पश्चिम तरफ एक मकान के छत पर मृतका का सिर क्षत-विक्षित अवस्था में मिला था। एसपी ने बताया कि एसपी ने बताया कि मृतका और उसके पति के मोबाइल नंबर का सर्विलांस लोकेशन निकाला गया तो घटना के संबंध में काफी कुछ जानकारी हुई। पकड़े गए प्रीत नगर निवासी हत्यारोपी पति एजाज अहमद और उसके दोस्त शोएब की निशानदेही पर मृतका का मोबाइल फोन, सिम, घटना में प्रयुक्त लोहे का राड, चाकू, फावड़ा, कार बरामद की गई।हत्यारोपियों के खिलाफ एनएसए की भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि घटना का खुलासा करने वाली टीम को 15 हजार रुपये नकद प्रदान कर पुरस्कृत किया गया है। हत्यारोपियों को पकड़ने में चोपन एसओ नवीन तिवारी, स्वाट टीम प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह, एसओजी प्रभारी अमित कुमार त्रिपाठी का महत्वपूर्ण भूमिका रही।

error: Content is protected !!