भोगांव मैनपुरी संदेश महल
जनपद मैनपुरी विकासखंड बेवर के अंतर्गत ग्राम वरौली ग्राम प्रधान प्रेमदास एवं उनके सहयोगी मुकेश कुमार ने समस्त क्षेत्रवासियों एवं ग्राम वासियों को मिठाई एवं फूलमाला पहना कर स्वागत सम्मान किया।
दीपोभव का संदेश देकर दीपोत्सव को नया आयाम प्रदान किया इसी खुशी में सभी ग्राम वासियों ने दीपक जलाकर स्वागत किया उसी समय से हर साल दीपावली हम लोग मानते चले आ रहे हैं।और सभी इस मौके पर उपस्थित नेत्रपाल मास्टर राजेश अधिवक्ता सर्वेश मास्टर जय सिंह मनोज जायज हुसैन पप्पू टिंकू लाला भारत दिवारी लाल सुरेश दीपक सतीश समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।