प्रेमिका को बुलाओ नहीं तो खुदकुशी कर लूंगा

रिपोर्ट
जेपी रावत
लखनऊ संदेश महल समाचार

आशिकी के भूत सवार इस आशिक ने फिल्मी अंदाज में घंटों ड्रामा करता रहा।और फिल्मी डायलॉग की तरह एक ही बात प्रेमिका को बुलाओ नहीं तो हम खुदकुशी कर लेंगे।
बताते चलें कि राजधाानी लखनऊ के हसनगंज थाना क्षेत्र के गोमती नदी पुल पर मंगलवार दोपहर एक युवक चढ़कर हंगामा करने लगा। और खुदकुशी की धमकी देने लगा। लोगों ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने अपनी प्रेमिका को बुलाने की मांग रख दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस इस मंजनू को समझाने की कोशिश की लेकिन वो नीचे उतरने के लिए तैयार ही नहीं हो रहा था। हंगामे के दौरान हनुमान सेतु पुल पर जाम लग गया। युवक एक ही बात पर अड़ा रहा कि और कहता रहा कि उसकी प्रेमिका ने उसे धोखा दिया है। उसे बर्बाद कर दिया है। अब वह जीना नहीं चाहता है। करीब डेढ़ घंटे तक यह नौटंकी चलती रही। एक ही रट लगाए रहा प्रेमिका को बुलाओ तो उतरूंगा।

error: Content is protected !!