प्रेमी की मौत से आहत युवती ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

दिनेश बाजपेई
लोधेश्वर महादेवा बाराबंकी
कोतवाली रामनगर क्षेत्रांतर्गत प्रेमी की मौत से आहत एक युवती ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू करते हुए परिजनों के बयान दर्ज किए हैं।
रामनगर क्षेत्र के चौकाघाट रेलवे स्टेशन के पास शाम करीब सात बजे एक युवती का क्षत विक्षत शव पड़ा मिला। मृतका की पहचान दुर्गापुर गांव निवासी भागीरथ की पुत्री सुनीता के रूप में हुई। पुलिस ने परिजनाें से जानकारी हासिल की तो पता लगा कि युवती गांव के ही एक युवक से प्रेम करती थी। रामनगर के कोतवाल रत्नेश पांडेय ने बताया कि दो दिन पहले युवती के प्रेमी की मौत हो चुकी है। इसके बाद से युवती अवसाद में थी। इसी कारण उसने ट्रेन के आगेे कूदकर जान दे दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

error: Content is protected !!