जेपी रावत
सीतापुर संदेश महल समाचार
जनपद सीतापुर के पिसावां थाना क्षेत्र में एक चाचा ने भतीजी के प्रेम विवाह से नाराजगी पर उसकी गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।प्रेम विवाह करने से नाराज चाचा ने भतीजी की गला रेतकर हत्या कर दी और खुद ही थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दे दी। पिसावां थाना क्षेत्र के बाजनगर निवासी संतरा (19) अपने पिता पुतान सिंह के साथ गाजियाबाद में रहती थी।गांव निवासी रूपचंद्र मौर्य के साथ वह छह माह पहले गाजियाबाद से चली गई थी और प्रेम विवाह कर लिया था। पिछले लगभग दस दिन से रूपचंद्र और संतरा गांव में आकर ही रहने लगे थे। प्रेम विवाह से संतरा के परिजन नाराज थे।शनिवार दोपहर बाद संतरा गांव में ही चाचा के घर के पास से निकली थी। इसी दौरान उसके चाचा ने धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी और खुद ही थाने जाकर घटना की जानकारी दी। पुलिस मौके पर जांच कर रही है लेकिन हत्यारोपी के खुद ही थाने पहुंचने की बात पर चुप्पी साधे है।