सीतापुर (संदेश महल)। जनपद के लहरपुर मार्ग पर अहमदपुर गांव स्थित कृष्णा कॉलेज में शनिवार को स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का उद्देश्य गरीब, असहाय व जरूरतमंदों को समय पर रक्त उपलब्ध कराना रहा, ताकि किसी की जान खून की कमी के कारण न जाए। इस पुनीत कार्य में बी-फार्मा और डी-फार्मा कर रहे छात्रों के साथ-साथ प्रोफेसरों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।शिविर का आयोजन कृष्णा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के टैगोर हॉल में किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में छात्रों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। रक्तदाताओं ने बताया कि वे रक्त की कमी को दूर करने और स्वास्थ्य लाभ की भावना से प्रेरित होकर इस शिविर में शामिल हुए। आयोजकों ने रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करने हेतु विशेष उपहार प्रदान किए, जिनमें फीस में 20 प्रतिशत (अधिकतम ₹1500) की छूट, शोल्डर बैग, कॉफी मग, टेम्परेचर वाटर बॉटल, बॉल पेन सहित अन्य उपहार शामिल रहे।रक्तदान करने वाले प्रमुख छात्रों में मो० जीशान, उमा प्रताप, समीर खान, शेखर, प्रशांत दीक्षित और विशाल श्रीवास्तव के नाम शामिल हैं। इनके साथ कई अन्य विद्यार्थियों और प्रोफेसरों ने भी रक्तदान कर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई।
डी-फार्मा के छात्र मो० जीशान ने पहली बार रक्तदान करते हुए अनुभव साझा किया शुरुआत में थोड़ा डर लग रहा था, लेकिन जब यह महसूस हुआ कि किसी की जान बच सकती है, तो बिना हिचक रक्तदान किया। अब मैं खुद को तरोताजा महसूस कर रहा हूं। भविष्य में भी इस कार्य में अवश्य भाग लूंगा।
कॉलेज प्रबंधन ने सभी रक्तदाताओं की सराहना करते हुए इसे एक प्रेरणादायक कदम बताया। उन्होंने कहा कि युवाओं द्वारा इस प्रकार के आयोजन समाज को नई दिशा देने में सहायक सिद्ध होंगे।